एक्सप्लोरर
चंद्रबाबू नायडू की एक दिन की भूख हड़ताल जारी, कमलनाथ, दिग्विजय और संजय राउत पहुंचे

नई दिल्लीः आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू आज दिल्ली में एक दिन की भूख हड़ताल पर बैठे. आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने और राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 2014 के तहत केंद्र द्वारा किए गए वादों को पूरा करने की मांग को लेकर चंद्रबाबू नायडू ने यह भूख हड़ताल की.
चंद्रबाबू नायडू के हड़ताल स्थल पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी पहुंचे. हालांकि दिलचस्प बात ये है कि शिवसेना सांसद संजय राउत भी वहां पहुंचे थे. इससे पहले सुबह को चंद्रबाबू नायडू की इस भूख हड़ताल में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी पहुंचे थे.
इस भूख हड़ताल के दौरान चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि मौजूदा प्रधानमंत्री और एनडीए सरकार देश को बांटने का काम कर रहे हैं. ये लोग लोगों के बीच नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं. कुल मिलाकर वो इससे राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं लेकिन ऐसा हो नहीं पाएगा.Madhya Pradesh CM Kamal Nath, Congress leader Digvijaya Singh and Shiv Sena MP Sanjay Raut at Andhra Pradesh CM & TDP Chief N Chandrababu Naidu's day-long fast in AP Bhawan,Delhi. pic.twitter.com/Nj6jZ0vmb9
— ANI (@ANI) February 11, 2019
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है नायडू 12 फरवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक ज्ञापन भी देंगे. चंद्रबाबू नायडू का आज का कार्यक्रम - सुबह 7 बजे राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और सुबह 7.45 बजे आंध्र प्रदेश भवन में आंबेडकर प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा रात 8 बजे चंद्रबाबू नायडू का समापन भाषण होगा.Andhra Pradesh CM & TDP Chief N Chandrababu Naidu at his day-long fast in Delhi: The present Prime Minister & NDA govt, they are dividing the country. They are building hatred campaign among people. Ultimately, they want political gain, but it can't be. pic.twitter.com/Z1WRLaYgaQ
— ANI (@ANI) February 11, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL























