Coronavirus Testing: कोविड की जांच के लिए केंद्र का राज्यों को आदेश, बनाए जाएं 24 घंटे चलने वाले बूथ
Coronavirus Testing: केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना की जांच के लिए 24 घंटे चलने वाले बूथ बनाए जाने की सलाह दी है.

Coronavirus Testing: देश में कोविड-19 के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए केंद्र ने सभी राज्य सरकारों को विभिन्न स्थानों पर कोरोना जांच के लिए 24 घंटे चलने वाले बूथ स्थापित करने की सलाह दी है. केंद्र ने राज्यों से कहा है कि इन बूथों पर 24 घंटे कोविड की रैपिड एंटीजन जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाए और स्वास्थ्यकर्मियों को लक्षणों वाले मरीजों के लिए देश में ही निर्मित जांच किट का उपायोग करने के लिए प्रेरित करें.
राज्यों के मुख्य सचिवों को भेजे एक पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और भारतीय चिकित्सा एवं अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को बुखार, खांसी, सिरदर्द, गले में खराश, सांस फूलना, शरीर में दर्द, स्वाद या गंध का चले जाना, थकान और दस्त लगने की तकलीफ हो तो उसे कोविड-19 के संदिग्ध मरीज के रूप में देखा जाना चाहिए.
इसे भी पढ़ेंः
Covid-19: देश में तेजी से बढ़ रहे हैं Omicron के मामले, Dr Gagandeep Kang ने बताया कितना खतरनाक है नया वेरिएंट
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव और ICMR के महानिदेशक ने पत्र में कहा, "ऐसे सभी व्यक्तियों की जांच की जानी चाहिए. जांच की रिपोर्ट आने तक ऐसे लोगों को तुरंत खुद को अलग कर लेने और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के घर में पृथकवास संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी जानी चाहिए."
इसे भी पढ़ेंः
IT विभाग की छापेमारी पर Nirmala Sitharaman बोलीं- Akhilesh Yadav हिल गए हैं, उन्हें कैसे पता कि BJP का पैसा है?
Source: IOCL























