ये वीडियो देख आपका खून सूख जाएगा: जब मौत के मुंह में समा रहे व्यक्ति को दो लोगों ने बचाया
मुंबई के पनवेल से आई एक वीडियो से जुड़ी जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति चलती ट्रेन को पकड़ने की कोशिश कर रहा था. लेकिन इस दौरान उसने अपना बैलेंस खो दिया. कंधे पर बैग होना व्यक्ति के लिए ऐसी मुसीबत बनी की वो बस ट्रेन के नीचे जाकर अपनी जान गंवाने ही वाला था. लेकिन तभी एक चमत्कार हुए और उसकी जान बच गई.

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से शरीर का खून सुखा देने वाला एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक आदमी ट्रेन की गेट से लटका नज़र आ रहा है. गेट ले लटकने के दौरान पूरी तरह से अपना बैलेंस खो चुके इस व्यक्ति का पूरा ज़ोर इसपर है कि वो किसी तरह से खुद को ट्रेन के भीतर जाने से बचा ले.
मुंबई के पनवेल से आई इस वीडियो से जुड़ी जानकारी के अनुसार ये व्यक्ति चलती ट्रेन को पकड़ने की कोशिश कर रहा था. लेकिन इस दौरान अपना बैलेंस खो दिया. कंधे पर बैग होना व्यक्ति के लिए ऐसी मुसीबत बनी की वो बस ट्रेन के नीचे जाकर अपनी जान गंवाने ही वाला था.
गेट से फिसलकर प्लेफॉर्म पर गिरे इस व्यक्ति को बचाने के लिए जब वहां मौजूद एक व्यक्ति दौड़ा, तो पहले तो वो डरकर पीछे हट गया. लेकिन बाद में जब एक पुलिस वाले ने साहस दिखाकर ज़िंदगी और मौत से जूझते ट्रेन से लटके इस व्यक्ति को बचाने के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया तब दूसरा व्यक्ति भी मदद के लिए दौड़ा चला आया.
राहत की बात ये रही की ट्रेन से लटकते व्यक्ति की जान बच गई है. 14 जुलाई को घटी इस घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया था जो अब जाकर सामने आई है.
देखें वीडियो
#WATCH: Railway Police personnel & passengers save a man's life while he was trying to board a train at Mumbai's Panvel railway station. (CCTV footage) (14.07.18) pic.twitter.com/13DNtlJfaK
— ANI (@ANI) July 16, 2018
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























