Irfan ka Cartoon: बहुत कम गैस के इस्तेमाल से बनने वाली रैसिपी? जानिए- इरफान की जुबानी
सरकारी तेल कंपनियों ने घर में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी सिलेंडरों के दाम 25 रुपये बढ़ा दिए हैं. दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर का भाव अब 834 रुपये हो गया है.

जानलेवा कोरोना वायरस के साथ ही देश इस वक्त मंहगाई की दोहरी मार झेल रहा है. काफी लंबे वक्त से पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. इसी बीच बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम एक बार फिर बढ़ा दिए गए हैं. कार्टूनिस्ट इरफान ने एक कार्टून के जरिए इस पर तंज कसा है. उन्होंने अपने कार्टून में दिखाया है कि बहुत कम गैस का इस्तेमाल करके खाना कैसे बनाएं.
बता दें कि सरकारी तेल कंपनियों ने घर में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी सिलेंडरों के दाम में 25 रुपये बढ़ा दिया है. इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर का भाव अब 834 रुपये हो गया है. इससे पहले रसोई गैस की कीमत 809 रुपये थी. हालांकि अप्रैल में सिलेंडर 10 रुपये सस्ता हुआ था, इसके बाद मई-जून में कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ था. दिल्ली के अलावा कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर 861 रुपये बिक रहा है. वहीं मुंबई और चेन्नई में सिलेंडर की कीमत क्रमश: 834 और 850 रुपये मिल रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























