By-Election Results 2022 Live: 7 में से 4 सीटों पर जीती बीजेपी, अंधेरी पर उद्धव गुट का कब्जा, आरजेडी ने फतह किया मोकामा, तेलंगाना में TRS विजयी
By Election Results 2022: 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 3 नवंबर 2022 को हुआ था. इसमें बिहार की 2 और महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, तेलंगाना, ओडिशा की एक-एक सीटें शामिल हैं.

Background
By Election Results 2022: देश के 6 राज्यों की कई सीटों पर हुए उपचुनाव के आज नतीजे सामने आ रहे हैं. इन कुल सात विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग हुई थी, जिसके बाद अब काउंटिंग जारी है. इसमें बिहार की 2 और महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, तेलंगाना, ओडिशा की एक-एक सीटें शामिल हैं. बिहार में जहां मोकामा और गोपालगंज सीट पर उपचुनाव हुआ, वहीं हरियाणा में आदमपुर, तेलंगाना में मुनुगोडे सीट के लिए और ओडिशा में धामनगर सीट के लिए उपचुनाव हुआ था. इन सीटों के नतीजों को लेकर हर बड़ा अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में मिलेगा. जिन सात सीट पर भाजपा और क्षेत्रीय पार्टियों के बीच मुकाबला है उनमें से तीन भगवा दल के पास थीं, जबकि दो सीट कांग्रेस के पास थीं. इसी तरह शिवसेना और राजद के पास एक-एक सीट थीं.
उपचुनाव वाली इन सीटों में पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के परिवार का गढ़ कही जाने वाली हरियाणा की आदमपुर सीट भी शामिल है. भजन लाल के पोते भव्य बिश्नोई (आदमपुर सीट) और अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी (मोकामा सीट) उन दिग्गज उम्मीदवारों में शामिल है. बिश्नोई भाजपा जबकि नीलम राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में हैं. अनंत सिंह को अयोग्य घोषित किये जाने के बाद बिहार की मोकामा सीट पर उपचुनाव कराना पड़ा.
बिहार के उपचुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और राजद के बीच है, जबकि हरियाणा में भगवा दल का मुकाबला कांग्रेस, आईएनएलडी और आम आदमी पार्टी (आप) से है. भाजपा का तेलंगाना में मुकाबला तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) से, उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से और ओडिशा में बीजू जनता दल (बीजद) से है.
भाजपा गोल गोकर्णनाथ सीट और धामनगर सीट बरकरार रखना चाहती है और इसने सहानुभूति पाने के लिए उन मौजूदा विधायकों के बेटों को मैदान में उतारा है जिनके निधन के कारण उपचुनाव हुआ. गोल गोकर्णनाथ सीट भाजपा विधायक अरविंद गिरि के निधन के कारण छह सितंबर को रिक्त हो गई थी. इस सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस और बसपा हिस्सा नहीं ले रही हैं, इसलिए सपा उम्मीदवार और गोला के पूर्व विधायक विनय तिवारी और भाजपा के अमन गिरि के बीच सीधा मुकाबला है.
धामनगर सीट पर इकलौती महिला उम्मीदवार बीजद की अबंती दास हैं, इस सीट पर भाजपा विधायक बिष्णु चरण सेठी के निधन के कारण उपचुनाव हुआ. भाजपा ने सेठी के बेटे सूर्यबंशी सुराज को मैदान में उतारा है.
तेलंगाना में टीआरएस ने जीता मुनुगोड़े विधानसभा उप-चुनाव
तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) ने रविवार को मुनुगोड़े विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव जीत लिया. टीआरएस उम्मीदवार कुसुकुंतला प्रभाकर रेड्डी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के कोमाटिरेड्डी राज गोपाल रेड्डी को 10,309 मतों से चुनाव हरा दिया.
सामूहिक शादी कार्यक्रम में हिस्सा लेने भावनगर पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भावनगर में सामूहिक शादी कार्यक्रम 'पापा नी परी' लग्नोत्सव-2022 में हिस्सा लिया.
Source: IOCL























