BUDGET 2017: सरकार वित्त वर्ष 2017-18 में लेगी 3.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज

नई दिल्ली: सरकार 2017-18 में बाजार से 3.5 लाख करोड़ रुपये की उधारी लेगी. ये उधारी मौजूदा वित्त वर्ष की तुलना में 75,000 करोड़ रुपये कम है.
वित्त मंत्री अरूण जेटली ने 2017-18 के बजट भाषण में यह घोषणा की.
उन्होंने कहा,‘मैंने पुनखर्रीद के बाद सरकार की शुद्ध बाजार उधारी को 3.48 लाख करोड़ रुपये पर रखने का प्रयास किया है, जोकि पिछले साल में 4.25 लाख करोड़ रुपये रही.’ हालांकि 2017-18 के लिए सकल उधारी 5.8 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया है जो कि मौजूदा वित्त वर्ष के 6 लाख करोड़ रुपये के बजटीय अनुमान से थोड़ा अधिक है.
आगामी वित्त वर्ष में पुराने रिण के भुगतान के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. सरकार बाजार स्थिरीकरण योजना (एमएसएस) के तहत एक लाख करोड़ रुपये मूल्य के बॉन्ड जारी करेगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















