Gyanvapi Masjid Case LIVE: कड़ी सुरक्षा के बीच ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर वाराणसी जिला कोर्ट में सुनवाई पूरी, कल आएगा फैसला
Breaking News 23 May 2022 Live Updates: एबीपी न्यूज़ के ब्रेकिंग लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. देश और दुनिया से जुड़ी तमाम छोटी बड़ी खबरों से जुड़ी अपडेट्स के लिए बने रहिए हमारे साथ.

Background
Breaking News Live: ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी विवाद सेशंस कोर्ट से ट्रासंफर होने के बाद आज पहली बार जिला अदालत में सुनवाई होगी. जिला जज अजय कुमार विश्वेश की कोर्ट में पहली बार केस ओपन होगा और केस की रोजाना सुनवाई भी की जा सकती है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने जिला अदालत को 8 हफ्ते में सुनवाई पूरी करने का निर्देश दिया है.
दरअसल, हिंदू पक्ष की मांग है कि नंदी के सामने वाली दीवार को तोड़ा जाए जबकि मुस्लिम पक्ष की दलील है कि जिसे शिवलिंग बताया जा रहा है वो फव्वारा है. हिंदू पक्ष की मांग है कि मस्जिद में मिले मंदिरों के प्रतीक चिह्नों की जांच आगे बढ़ाई जाए लेकिन मुस्लिम पक्ष की दलील है कि मस्जिद में किसी तरह की तोड़फोड़ या जांच नहीं होनी चाहिए.
दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश
दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में सोमवार की सुबह से ही आसमान में काले घने बादल छाए हुए हैं. साथ ही गरज और चमक के साथ बारिश हो रही है. इसके अलावा तेज हवाएं भी चल रही हैं और कई हिस्सों में सड़कों पर पेड़ भी गिरे पड़े हैं. ऐसे में मौसम सुहाना हो गया है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 2 घंटे के दौरान दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में 50 से 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई है. हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश का भी अनुमान है.
कोविड वेरिएंट बीए.4 ने दी भारत में दस्तक
कोविड के ओमिक्रोन वेरिएंट का सब वेरिएंट बीए.4 भारत में भी दस्तक दे चुका है. इसके पहले मामले की पुष्टि हैदराबाद के एक इलाके में हुई थी, अब रविवार को तमिलनाडु में भी इस वायरस ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवा ली. हाल में एक युवती के कोविड-19 से संक्रमित मिलने के बाद ओमिक्रोन बीए.4 स्वरूप के पहले मामले की सूचना दी है. स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को नये स्वरूप की पहचान के बाद लोगों से नहीं घबराने की अपील की. तमिलनाडु के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एम. सुब्रमण्यम ने कहा कि 19 वर्षीय एक लड़की नये स्वरूप से संक्रमित पाई गई थी और वह अब ठीक हो रही है.
यह भी पढ़ें.
Monkeypox Virus: बिना ट्रैवल लिंक के अफ्रीका के बाहर कैसे फैल रहा मंकीपॉक्स? WHO ने दिया जवाब
जिला जज की कोर्ट में सुनवाई पूरी
ज्ञानवापी मामले पर जिला जज की कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है. वाराणसी कोर्ट ने फै़सला कल तक के लिए सुरक्षित रखा है.
कोर्ट रूम में मौजूद लोगों की लिस्ट
कोर्ट रूम के अंदर लोगों में लक्ष्मी, सीता साहू , मंजू व्यास, रेखा पाठक, मोहम्मद तौदीद, अभय यादव मुस्लिम पक्ष के वकील, मेराज फारूकी, मुमताज अहमद, हिन्दू पक्ष के वकील मदन मोहन, रइस अहमद, हिन्दू पक्ष सुधीर त्रिपाठी, वरिष्ठ वकील मान बहादूर सिंह, विष्णु जैन, सुभाष चतुर्वेदी, सरकारी वकील महेंद्र प्रसाद पांडेय मौजूद हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















