Maratha Reservation Bill: 'शिक्षा और नौकरियों में मिलेगा 10% आरक्षण', महाराष्ट्र विधानसभा में मराठा आरक्षण बिल पास
Breaking News Live Updates: किसानों ने केंद्र का प्रस्ताव ठुकरा दिया है. पीएम मोदी आज जम्मू के दौरे पर हैं. यहां वे 30 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे. राहुल की न्याय यात्रा का आज 38वां दिन है

Background
'दिल्ली चलो' आंदोलन में भाग ले रहे किसान नेताओं ने सरकारी एजेंसियों द्वारा पांच साल तक 'दाल, मक्का और कपास' की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर किए जाने के केंद्र के प्रस्ताव को सोमवार को खारिज कर दिया. किसान संगठनों का दावा है कि यह किसानों के हित में नहीं है. प्रदर्शनकारी किसानों ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी कूच करने की घोषणा की. किसान मजदूर मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा, 'हम सरकार से अपील करते हैं कि या तो हमारे मुद्दों का समाधान किया जाए या अवरोधक हटाकर हमें शांतिपूर्वक विरोध-प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली जाने की अनुमति दी जाए.
उधर, पीएम मोदी मंगलवार (20 फरवरी, 2024) को जम्मू का दौरा करेंगे. पीएम मोदी जम्मू में AIIMS का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री जम्मू एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन और जम्मू में 'कॉमन यूजर फैसिलिटी' पेट्रोलियम डिपो की आधारशिला रखेंगे. पीएम मोदी जम्मू और कश्मीर में कई महत्वपूर्ण सड़क और रेल कनेक्टिविटी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.पीएम मोदी स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल, सड़क, विमानन, पेट्रोलियम, नागरिक बुनियादी ढांचे समेत करीब 30,500 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विकास योजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
1660 करोड़ रुपये की लागत से बना एम्स
पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के लोगों को व्यापक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास में सांबा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी ने इसका शिलान्यास 2019 में किया था. लगभग 1660 करोड़ रुपये की लागत से 227 एकड़ से अधिक क्षेत्र में बना यह अस्पताल 720 बिस्तर, 125 सीट वाले मेडिकल कॉलेज, 60 सीटों वाले नर्सिंग कॉलेज और 30 बिस्तरों वाले आयुष ब्लॉक तथा संकाय और कर्मचारियों के लिए आवासीय सुविधा, यूजी और पीजी छात्रों के लिए छात्रावास आवास, नाइट शेल्टर, गेस्ट हाउस, ऑडिटोरियम, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स सुविधाओं से युक्त है.
कलकत्ता HC ने शुभेंदु अधिकारी को संदेशखाली का दौरा करने की दी अनुमति
कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को उत्तर 24 परगना में संदेशखाली का दौरा करने की सोमवार को अनुमति दे दी. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कुछ नेताओं द्वारा कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किये जाने और जमीन हड़पने के खिलाफ संदेशखाली में पिछले कुछ दिनों से विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. कोर्ट ने बीजेपी नेता को अपनी यात्रा के मार्ग की जानकारी आज शाम तक राज्य सरकार को मुहैया करने का निर्देश दिया. जस्टिस कौशिक चंद ने शुभेंदु को निर्देश दिया कि दौरे पर वह कोई भड़काऊ भाषण नहीं देंगे और अशांत इलाके में कानून व्यवस्था की समस्या पैदा नहीं करेंगे.
महाराष्ट्र विधानसभा में मराठा आरक्षण बिल पास
महाराष्ट्र विधानसभा में मराठा आरक्षण बिल पास हो गया. इसमें मराठा समुदाय के लिए शिक्षा और नौकरी में 10% आरक्षण की व्यवस्था है.
महाराष्ट्र विधानसभा में मराठा बिल पेश
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार (20 फरवरी 2024 ) को महाराष्ट्र विधानसभा में मराठा आरक्षण बिल पेश किया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























