Breaking News Highlights: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों के साथ मुठभेड़, दो आतंकवादियों का किया सफाया
Breaking News Highlights 27th September' 2022: देश और दुनिया की हर बड़ी खबर का पल-पल का अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में पढ़ने को मिलेगा.

Background
Breaking News Live Updates 27th September' 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने पहुंचेंगे. समारोह भारतीय समय अनुसार सुबह 10:30 बजे सेंट्रल टोक्यो के निप्पॉन बुडोकन में अंतिम संस्कार शुरू होगा. इसमें हिस्सा लेने के लिए 20 शासनाध्यक्षों सहित 100 देशों के प्रतिनिधि मौजूद होंगे. मोदी शिंजो आबे की पत्नी Akie Abe से भी शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए शिष्टाचार भेंट करेंगे.
डार्ट मिशन
धरती के लिए आज का दिन ऐतिहासिक माना जा रहा है. पृथ्वी को ऐस्टराइड से बचाने का स्पेस एजेंसी ने सफलतापूर्ण टेस्ट किया है. इसके तहत अपने डार्ट मिशन को अंजाम दिया. एस्टेरॉयड की दिशा और रफ्तार बदलने वाला नासा का एक्सपेरिमेंट कामयाब रहा. ये मिशन 4 बजकर 45 मिनट पर सफल हुआ.
राजस्थान संकट
राजस्थान संकट को लेकर जयपुर से लौटे पर्यवेक्षक आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौपेंगे. सूत्रों के मुताबिक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में नामांकन करने की संभावना कम है 30 सितंबर के बाद कांग्रेस नेतृत्व आगे फैसला करेगा. कांग्रेस सूत्रों का मानना है कि गहलोत के पक्ष में यह गोलबंदी उनके पार्टी अध्यक्ष बनने की संभावना के कारण हुई.
कुलगाम मुठभेड़ में एक और आतंकी ढेर
कुलगाम मुठभेड़ में एक और आतंकी ढेर किया गया है. अब तक कुल दो आतंकवादी मारे गए हैं. हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामदक की गई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि तलाशी अभियान जारी है.
नफरत फैलाना बहुत आसान है- राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केरल के मलप्पुरम में कहा कि इस देश में कुछ लोग हैं जो भ्रमित हैं. वे इस धारणा में हैं कि भारत की समस्याओं का उत्तर इस देश में घृणा, हिंसा और क्रोध फैलाना है. वे इस देश को बांटने और कमजोर करने में विश्वास रखते हैं. नफरत फैलाना बहुत आसान है. किसी का अपमान करना बहुत आसान है, लेकिन नफरत और अपमान आपको कभी राष्ट्र निर्माण नहीं करने देंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























