Breaking News Live: पोखरा में यति एयरलाइंस का ATR-72 प्लेन क्रैश, हादसे में 40 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Breaking News Live Updates 15th January' 2023: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.

Background
Breaking News Live Updates 15th January' 2023: उत्तराखंड आपदा प्रबंधन की टीम आज फिर से जोशीमठ का दौरा करेगी. शहर में 782 घरों में दरार देखी गई वहीं 148 घर पूरी तरह असुरक्षित घोषित किए गए हैं. आपदा प्रबंधन की टीम आज फिर करेगी जोशीमठ का दौरा करेगी. इस दौरान आपदा अपर सचिव, जियोलॉजिस्ट और केंद्रीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. NGRI ने जोशीमठ में जियो फिजिकल सर्वे शुरू किया है.
जोशीमठ को लेकर सियासत जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. कहा, समाधान की जगह इसरो की रिपोर्ट पर सरकार ने रोक लगाई. वहीं, जोशीमठ संकट बढ़ता दिख रहै है. दरार पड़ने वाले घरों की संख्या 782 हो गई है. वहीं, प्रभावितों के बिजली-पानी बिल 6 महीने के लिए माफ किए गए हैं. जोशीमठ के जिला मजिस्ट्रेट ने 4 वार्डों के 148 मकानों को असुरक्षित घोषित किया. खतरनाक घरों को जल्द खाली कराने के आदेश दिया गया है.
बिहार शिक्षा मंत्री का विवादित बयान
बिहार के शिक्षा मंत्री के खिलाफ बक्सर में जमकर प्रदर्शन हुआ है. रामचरितमानस का पाठ कर केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे समेत तमाम बड़े नेताओं ने गुस्सा व्यक्त किया. बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के विवादित बयान पर बीजेपी सांसद रमा देवी भड़कीं. उन्होंने कहा, RJD के चरवाहा विद्यालय के छात्र से कोई क्या उम्मीद रख सकता है. इसके अलावा,
JDU संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा, रामचरितमानस का अपमान कर बीजेपी को सीधा फायदा होगा.
RJD ने उपेंद्र कुशवाहा पर बीजेपी से मिलीभगत का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, मुंह में राम, बगल में छुरी वालों से हम लोग दूरी रखते हैं. बीजेपी नेता सुशील मोदी ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा, बिहार सरकार है हिंदू विरोधी. रामचरितमानस पर विवादित बयान देने वाले मंत्री को बर्खास्त करें नीतीश.
वंदे भारत को झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री आज एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को ऑनलाइन झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. ये ट्रेन सिकंदराबाद को विशाखापत्तनम से जोड़ेगी और ये आठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी.
30 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद
4-15 जनवरी की दरम्यानी रात BSF ने पंजाब के 2 तस्करों को गिरफ़्तार कर अंतरराष्ट्रीय बाजार में 30 करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की. BSF ने पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराए गए ड्रग्स से भरे 3 और बैग भी बरामद किए. 2 और संदिग्धों की जांच और तलाश जारी है.
On the intervening night of Jan 14-15, BSF arrested 2 Punjab-based smugglers & recovered heroin worth Rs 30 Crs in the international market. BSF also recovered 3 more bags full of drugs dropped by a Pakistani drone. The probe & search for 2 more suspects is underway: BSF pic.twitter.com/bGye6PUdXi
— ANI (@ANI) January 15, 2023
नेपाल के राजदूत ने विमान दुर्घटनाग्रस्त पर कहा...
नेपाल के राजदूत ने पोखरा में यति एयरलाइंस के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि, भारत के 5 यात्रियों समेत 72 यात्री सवाल थे. हम मृतकों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























