Breaking News Highlights: कंझावला केस में FSL की टीम सुल्तानपुरी थाने पहुंची, कार की जांच की
Breaking News Updates 4th January' 2023: देश-विदेश की खबर सबसे पहले जानने के लिए यहां हमारे साथ ब्रेकिंग न्यूज लाइव ब्लॉग में बने रहिए.

Background
Breaking News Live Updates 4th January' 2023: जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी महिलाओं ने कुपवाड़ा ज़िले में बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान का आयोजन किया. उप विकास आयुक्त डाइफोड सागर दत्तात्रेय ने बताया, "बालिकाओं की शिक्षा और पोषण स्तर हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
कार्यक्रम में 1,500 से अधिक महिलाओं ने पूरी तरह से भाग लिया. रैली में करीब 800 महिलाओं ने भाग लिया. उन्हें महिला बच्चे के स्वास्थ्य के बारे में बुनियादी जानकारी भी दी गई.
राष्ट्रीय निर्यात उत्कृष्टता पुरस्कार सम्मेलन में पीयूष गोयल ने लिया भाग
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने वर्ष 2021-22 CLE राष्ट्रीय निर्यात उत्कृष्टता पुरस्कार सम्मेलन में भाग लिया. उन्होंने कहा,"हमें इस बात पर भी ध्यान देने की जरूरत है कि हमारे सामने और क्या संभावनाएं हैं. अवार्ड जीतने वाले और क्या बेहतर, अलग और बड़े स्तर पर कर सकते हैं."
कोविड को लेकर पश्चिम बंगाल में तैयारी शुरू
पश्चिम बंगाल में कोविड के दो साल बाद दक्षिण 24 परगना में गंगा सागर मेले की तैयारियां शुरू हो गई है. डीएम सुनील गुप्ता ने बताया, "गंगा सागर मेला 2023 के लिए पिछले साल की जून-जुलाई से तैयारी शुरू हो गई थी. हमने कई बैठकें की, कई विचार सामने आए जिसके आधार पर हमने काम शुरू कर दिया."
उत्तर प्रदेश में डंपर में स्कूटी फंसने से टीचर की मौत
उत्तर प्रदेश में डंपर में स्कूटी फंसने से टीचर की मौत हुई है. बांदा की ASP लक्ष्मी निवास मिश्रा ने कहा कि हमें दुर्घटना की सूचना मिली थी. एक महिला स्कूटी पर सवार थी जो विश्वविद्यालय में टीचर थी. वह लखनऊ की रहने वाली हैं. उनकी स्कूटी डंपर में फंस गई थी जिससे घर्षण से आग लग गई और मौके पर उनकी मृत्यु हो गई. पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है.
हमें दुर्घटना की सूचना मिली थी। एक महिला स्कूटी पर सवार थी जो विश्वविद्यालय में टीचर थी। वह लखनऊ की रहने वाली हैं। उनकी स्कूटी डंपर में फंस गई थी जिससे घर्षण से आग लग गई और मौके पर उनकी मृत्यु हो गई। पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है: ASP लक्ष्मी निवास मिश्रा, बांदा, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/3jEacG2O6Y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 4, 2023
साइरस मिस्त्री कार एक्सीडेंट केस में चार्जशीट दाखिल
साइरस मिस्त्री कार दुर्घटना को लेकर पालघर पुलिस ने पालघर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की.
Source: IOCL






















