Breaking News Live Update: थोड़ी देर में होगा शपथ ग्रहण, नीतीश और तेजस्वी पहुंचे राज्यभवन
Breaking News LIVE Updates 10 August 2022: नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण से लेकर कोरोना मामले तक दिनभर की तमाम बड़ी खबरों का हर अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में मिलेगा.

Background
Breaking News LIVE Updates 10 August 2022: मंगलवार यानी 9 अगस्त को चले सियासी उठापटक के बीच यह तय हो गया कि बिहार में एक बार फिर महागठबंधन की सरकार बनेगी और बुधवार को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) 8वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे. बुधवार यानी आज दोपहर 2 बजे नीतीश कुमार एक बार फिर सीएम पद के लिए शपथ ग्रहण करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) राज्य के डिप्टी सीएम बनेंगे. मंगलवार को नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव और महागठबंधन के नेताओं के साथ मिलकर बिहार में नई सरकार बनाने का दावा पेश किया. राज्यपाल को सौंपी गई चिट्ठी में 164 विधायकों समर्थन है.
महाराष्ट्र में कैबिनेट का विस्तार हो चुका है. सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व में बीजेपी (BJP) और शिवसेना (Shiv Sena) से कुल 18 विधायकों ने आज मुंबई में एक भव्य समारोह में मंत्रियों के रूप में शपथ ली. ये कैबिनेट विस्तार एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट द्वारा उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार को गिराने के 40 दिनों के बाद हुआ है.
सोशल मीडिया पर एक वायरल वडियो में महिला से अभद्रता करने देखे गए श्रीकांत त्यागी को पुलिस ने कल यानी 9 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया. वह इस मामले में पिछले चार दिनों से फरार चल रहे थे. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. अदालत से ले जाते समय श्रीकांत त्यागी ने कहा कि, "मैं घटना पर खेद व्यक्त करता हूं. वह मेरी बहन की तरह है. ये घटना राजनीतिक है और मुझे राजनीतिक रूप से बदनाम करने के लिए सब किया गया है."
9 अगस्त को जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2495 नए कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं. इस दौरान सात और मरीजों की मौत हो गई है. एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 8506 हो गई है. दिल्ली में पॉजिविटी रेट 15.41 फीसदी दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें:
Bihar Politics: नीतीश कुमार ने राहुल गांधी से की बात, महागठबंधन ने किया है सरकार बनाने का दावा पेश
शपथ ग्रहण में शामिल होने पहुंचा लालू यादव का परिवार
शपथ ग्रहण समारोह के लिए लालू यादव का परिवार राजभवन पहुंच गया है. इसमें राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव की पत्नी रेचल शामिल हैं. इस समारोह में किसी अन्य पार्टी या राज्य के बड़े नेताओं को नहीं बुलाया गया है. वहीं लालू यादव का दिल्ली में इलाज चल रहा है, इसलिए वे भी पटना नहीं पहुंच पाए हैं. थोड़ी देर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का शपथ ग्रहण होगा.
नीतीश के लोग उन्हें राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाना चाहते थे- सुशील मोदी
बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार के लोग बीजेपी नेताओं से मिलकर उन्हें राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि लेकिन जब बीजेपी के पास खुद बहुमत था तो कैसे उन्हें बनाते. उन्होंने आगे कहा कि बीजपी ने शिकायत दूर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. दो बार धर्मेन्द्र प्रधान पटना आए और नीतीश जी से पूछा कि कोई दिक्कत तो नहीं है.
Source: IOCL






















