Shaheen Bagh Bulldozer Highlights: शाहीन बाग बुलडोजर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा- राजनीतिक दल क्यों आए?
Demolition In Shaheen Bagh Live Updates: शाहीन बाग में अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने का जोरदार विरोध किया जा रहा है. 'आप' MLA अमानतुल्लाह खान ने कहा कि कोई अतिक्रमण नहीं है...

Background
Demolition In Shaheen Bagh Highlights: वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर स्थित श्रृंगार गौरी में नियमित दर्शन पूजन और अन्य देवी-देवताओं के विग्रहों की सुरक्षा के लिए दायर किये गए वाद के मुख्य पक्षकार विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह बिसेन द्वारा वाद वापस लिए जाने की खबरों के बीच अन्य चार वादी महिलाओं ने कहा है कि वे मरते दम तक यह मुकदमा लड़ेंगी.
बिसेन द्वारा रविवार को मुकदमा वापस लेने की खबर सामने आने के बाद उनसे बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने मना कर दिया. मुकदमा वापसी का कारण भी स्पष्ट नहीं किया गया है. इसी बीच, विश्व वैदिक सनातन संघ से जुड़ी बताई जा रही मुकदमे की वादी पांच महिलाओं में से चार सीता साहू, मंजू व्यास, रेखा पाठक और लक्ष्मी देवी ने रविवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मुकदमे को वापस लेने के फैसले के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. यदि इस तरह का कोई फैसला लिया भी जाता है तो वे उसके खिलाफ हैं. इस दौरान मुख्य याचिकाकर्ता व पांचवी महिला राखी सिंह मौजूद नहीं थीं.
शाहीन बाग में चलेगा बुलडोजर
दिल्ली के जहांगीरपुरी से चला एमसीडी का बुलडोजर शाहीन बाग तक पहुंच गया है. दक्षिणी दिल्ली एमसीडी ने अगले पांच दिनों तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने की तैयारी पूरी कर ली है. अगर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षाबल मुहैया कराया तो आज शाहीन बाग में बुलडोजर चलना तय है. दक्षिणी दिल्ली एमसीडी हर दिन अलग-अलग इलाकों में अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाएगी.
आज शाहीन बाग मेन रोड, जसोला नाला से और कालिंदी कुंज पार्क इलाके में बुलडोजर चलेगा. इसके लिए एमसीडी ने पहले से ही नोटिस चिपका रखा है. हालांकि दक्षिणी दिल्ली MCD सेंट्रल जोन के चेयरमैन राजपाल सिंह का कहना है कि नोटिस के बाद 70 फीसदी इलाकों में लोगों ने खुद से ही अवैध कब्जा हटा लिया है.
असानी चक्रवात
'असानी' नाम के चक्रवाती तूफान का अगले 24 घंटों में और तेज होने की आशंका है. चक्रवात अब विशाखापत्तनम से 940 किमी और ओडिशा में पुरी से 1000 किमी दूरी पर है. चक्रवात के 10 मई को पश्चिम बंगाल पहुंच सकता है जिसे देखते हुए राज्य हाई अलर्ट पर है. बंगाल के तटीय क्षेत्रों में चक्रवात से निपटने के लिए तैयारियां जारी है. तटीय जिलों के प्रत्येक अनुमंडल और मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष खुल रहे हैं. 5 आपातकालीन प्रतिक्रिया दल चक्रवाती तूफान के लिए तैयार हैं. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, कोस्टल गार्ड और नेवी अलर्ट पर है.
राज ठाकरे का अयोध्या दौरा
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे के अयोध्या दौरे ने सियासी पारा बढ़ा दिया है. अयोध्या की सड़कों पर पोस्टर वॉर छिड़ा है, जिस पर अब प्रशासन ने कार्रवाई की है. अयोध्या की सड़कों-चौराहों पर लगे होर्डिंग को अब हटा दिया गया है. इन्हें लगे चंद घंटे भी नहीं हुए थे कि जिला प्रशासन ने इन्हें उतरवा दिया.
दरअसल शिवसेना की पोस्टर लगा था, जिसमें एक तरफ बाला साहब ठाकरे, उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे की तस्वीर थी तो दूसरी तरफ भगवान श्रीराम की तस्वीर, साथ ही लिखा है- असली आ रहा है, नकली से सावधान. ये राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस की तरफ से लगाए गए उस पोस्टर का जवाब था जिस पर लिखा था- राज तिलक की करो तैयारी आ रहे हैं भगवाधारी. अयोध्या प्रशासन ने इस बढ़ते पोस्टर वार को भांपते हुए शिवसेना और एमएनएस दोनों के होर्डिंग्स और पोस्टर्स को उतरवा दिया.
शाहीन बाग मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी
शाहीन बाग में बुलडोजर चलाए जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है. कोर्ट ने कहा कि इस मामले में राजनीतिक दल क्यों आए? इसके साथ ही, कोर्ट ने प्रभावित लोगों से हाईकोर्ट जाने को कहा है.
#UPDATE | SC asks petitioner to "better" approach High Court in connection with CPI (M) plea against demolition of buildings in South Delhi's Shaheen Bagh area; adds, "Let the affected parties come to court."
— ANI (@ANI) May 9, 2022
दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा- बुलडोजर पर धर्म देखना बंद करो
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुलडोजर एक्शन को लेकर जहां एक तरफ स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है, तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने इसको लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में हर जगह कार्रवाई चल रही है, इसे 'आप' और कांग्रेस साम्प्रदायिक रंग दे रही है. उन्होंने कहा कि जब कोई अतिक्रमण करते हैं तो सेक्युलर हो जाता है, जब कार्रवाई होती है तो सांप्रदायिक हो जाता है. आदेश गुप्ता ने कहा कि 'आप' और कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि बुलडोजर पर धर्म देखना बंद करो.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























