टिक टॉक एप: गले में मंगलसूत्र, हाथ में चूड़ियां पहन वीडियो बनाते हुए बच्चे ने लगाई फांसी
राजस्थान के कोटा में एक 12 साल के बच्चे ने वीडियो का नकल कर वीडियो बनाने के चक्कर में फांसी लगा ली. इसमें बच्चे की मौत हो गई. अपने इकलौते बच्चे को खोने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने बच्चे का पोस्टपार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

कोटा (राजस्थान): ब्लू व्हेल गेम के बाद अब टिकटोक वीडियो बनाने के चक्कर में राजस्थान के कोटा में एक 12 साल के बच्चे ने कथित तौर पर फांसी लगा ली है. फांसी लगाने से पहले बच्चे ने गले में मंगलसूत्र पहना ओर हाथों में चूड़ियां पहनी. इसके बाद उसने अपने घर के बाथरूम में लोहे के बेड़ियों से अपने गले मे फांसी लगा ली. पुलिस को शक है कि उसने ऐसा टिकटोक वीडियो बनाने या किसी गेम के टास्क को पूरा करने के लिए किया है. परिजनों के मुताबिक बच्चा काफी गेम खेलता था.
रात में गेम खेल रहा था बच्चा
12 साल का बच्चा रोजाना की तरह अपने कमरे में गेम खेल रहा था. इस दौरान परिवार के अन्य लोग अपने काम मे व्यस्त थे. देर रात बच्चे ने एक वीडियो की कॉपी करते हुए हाथों में चूड़ियां पहन ली, गले मे मंगलसूत्र पहन लिया और लोहे की मोटी बेड़ियां अपने गले मे लपेट ली. इसके बाद उसने बाथरूम में फांसी का फंदा लगा लिया. परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
इकलौते बेटे को खोने के बाद परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
सवेरे जब बच्चा नहीं उठा तो घर के लोग उसके कमरे में पहुंचे. उसे घर में न देखकर सभी हैरान रह गए. इसके बाद बच्चे की तलाश शुरू हुई. बाद में घर के लोगों ने बाथरूम का गेट खोला तो बच्चा फांसी के फंदे से लटका हुआ था. ये देखकर परिवार के लोगों पर दुखों का अंबार टूट पड़ा. बच्चा अपने मां-बाप का इकलौता संतान था.
पुलिस ने घटनास्थल का लिया जायजा
घटना की सूचना मिलने पर शहर के विज्ञान नगर थाना पुलिस ने मौके का जायजा लिया. पुलिस भी बच्चे के गले में बेड़ियां, मंगलसूत्र और हाथों में चूड़ियां देखकर सकते में आ गई. इसके बाद पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाया और फिर शव परिजनों के हवाले कर दिया.बेटी का स्कूल में मजाक उड़ाने पर भड़कीं स्मृति ईरानी, इंस्टाग्राम पर लिखी तल्ख पोस्ट
'ऑपरेशन बंदर' नाम से हुई बालाकोट एयर स्ट्राइक, नौसेना ने भी कर ली थी तैयारी- सूत्र दिल्लीः मौलवी का दावा, ‘जय श्री राम’ नहीं बोलने पर युवक ने कार से मारी टक्कर, जांच में जुटी पुलिस चैन्नई में जल संकट से लोग परेशान, अब ट्रेन के जरिए पहुंचाया जाएगा एक करोड़ लीटर पानीटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















