Indore Bomb Blast: आपसी विवाद में भीड़ के बीच फटा बम, एक की मौत, कम से कम 15 घायल
Army Firing Range: आपसी विवाद के चलते एक बच्चे ने भीड़ भरे इलाके में बम फेंक दिया. इस घटना में बच्चे की मौत हो गई है और कम से कम 15 लोगों के घायल होने की खबर है.

Madhya Pradesh Bomb Blast: मध्य प्रदेश में इंदौर (Indore) जिले के महू के बेरछा इलाके में एक बम विस्फोट (Bomb Blast) हुआ है. इसमें एक बच्चे की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक ये विस्फोट दो लोगों के बीच विवाद (Dispute) को लेकर हुआ. इस विवाद के समय भीड़ इकट्ठा हो गई, उसी समय किसी ने वहां बम फेंक दिया और विस्फोट हो गया.
घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. इस मामले पर एएसपी शशिकांत कंकणे ने बताया कि दो लोगों में आंतरिक विवाद था. विवाद बढ़ने के बाद एक पक्ष की तरफ से बम फेंक दिया गया जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई है. 12 से 14 लोग घायल हुए हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस फिलहाल आगे की जांच कर रही है.
#UPDATE | Indore, MP: There was an internal dispute between two groups, one group among them hurled some explosive material & an explosion took place. 12-14 people were injured & were admitted to the hospital. 1 person died. Further probe underway: Sashikant Kankane, ASP https://t.co/96dHKM4aCG pic.twitter.com/jTZf5W4iiS
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 14, 2022
सेना की फायरिंग रेंज के पास बेरछा गांव
बताया जा रहा है कि बेरछा (Berchha) गांव सेना की फायरिंग रेंज (Army Firing Range) के पास में ही है. सूत्रों की जानकारी के मुताबिक, फायरिंग रेंज में डिफेक्टिव बम (Defective Bomb) रह जाते हैं इन बमों को गांव के लोग उठा ले जाते हैं. कहा जाता है कि इन बमों में पीतल निकलता है इसलिए गांव के लोग बम उठा लेते हैं. इसी तरह के एक बम को विवाद के दौरान फेंक दिया गया.
ये भी पढ़ें: Patna Bomb Blast: पटना सिविल कोर्ट में सबूत के तौर पर लाया गया बम फटा, ब्लास्ट में कदमकुआं थाने का ASI घायल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























