सरकार के साथ वार्ता से पहले किसानों की धमकी- 26 जनवरी को लाल किला से इंडिया गेट तक निकलेगी यात्रा, ऐतिहासिक होगा नजारा
सरकार और किसानों के बीच शुक्रवार को नौवें दौर की वार्ता होने जा रही है. किसान नेताओं की तरफ से कहा गया है कि वे सरकार के साथ कल वार्ता करने जा रहे हैं.

नए कृषि सुधार संबंधी कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन 50वें दिन भी गुरुवार को जारी रहा. 15 जनवरी को नौवें दौर की सरकार के साथ बातचीत से पहले किसानों नेताओं ने एक बार फिर से धमकी दी है कि वे 26 जनवरी को यात्रा निकालेंगे. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हमारी योजना ये है कि 26 जनवरी को लाल किला से इंडिया गेट तक जुलूस निकालेंगे. उन्होंने कहा- हम जब हम अमर जवान ज्योति पहुंचेंगे तो वहां पर तिरंगा फहराएंगे. यह ऐतिहासिक नजारा होगा जहां पर एक तरफ जवान तो दूसरी तरह किसान होंगे.
कल होगी नौवें दौर की वार्ता
इधर, सरकार और किसानों के बीच शुक्रवार को नौवें दौर की वार्ता होने जा रही है. किसान नेताओं की तरफ से कहा गया है कि वे सरकार के साथ कल वार्ता करने जा रहे हैं. क्रांतिकारी किसान यूनियन के चीफ दर्शन पाल ने कहा- आगे क्या करना है इस पर फैसला ये देखकर करेंगे कि सरकार का कैसा व्यवहार रहता है. एक कमेटी (कृषि कानूनों की समीक्षा को लेकर) के सदस्य पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं, जो अच्छी बात है.
Our plan for Jan 26, we will take out a procession from Red Fort to India Gate. We will hoist the flag where we meet at the Amar Jawan Jyoti. It will be a historic scene where from one side we will have 'kisan' and the other side 'jawan': Rakesh Tikait, BKU Spokesperson pic.twitter.com/KgNw7Brnqu
— ANI (@ANI) January 14, 2021
कृषि कानूनों पर सरकार, किसानों के अलग मत
गौरतलब है कि गुरुवार को दिल्ली और इसके आसपास आंदोलन कर रहे किसानों का पचासवां दिन है. किसान संगठनों की मांग है कि सरकार तीनों कृषि कानूनों की वापसी के साथ एमएसपी को कानून का हिस्सा बनाए. किसानों को डर है कि इन कानूनों के जरिए सरकार एमएसपी को खत्म कर देगी और उन्हें उद्योगपतियों के भरोसे छोड़ देगी.
दूसरी तरफ, सितंबर महीने में विपक्षी दलों को भारी विरोध के बीच संसद की तरफ से पास कराए गए केन्द्रीय कृषि कानूनों को लेकर सरकार का तर्क है कि इसके जरिए कृषि क्षेत्र में सुधार होगा, निवेश के अवसर खुलेंगे और किसानों की आमदनी बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें: कल होगी किसानों और सरकार के बीच बैठक, कृषि मंत्री बोले- सकारात्मक चर्चा की उम्मीद है
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























