BJP Manifesto Highlights: BJP का घोषणापत्र जारी, PM बोले- 5 साल तक मुफ्त राशन जारी रहेगा, जानिए क्या-क्या हुए वादे
BJP Sankalp Patra Updates: बीजेपी की तरफ से अपने चुनावी घोषणापत्र को 'संकल्प पत्र' का नाम दिया गया है. पार्टी इस बार घोषणापत्र में युवाओं, किसानों और महिलाओं पर फोकस कर रही है.

Background
BJP Manifesto 2024: लोकसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है और अब बीजेपी रविवार (14 अप्रैल) को अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया. बीजेपी के घोषणापत्र को संकल्प पत्र नाम दिया गया है. दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पर जारी किए गए संकल्प पत्र में किसानों से लेकर युवाओं तक पर फोकस किया गया है. बीजेपी के घोषणापत्र में GYAN यानी गरीब, युवा, अन्नदाता (किसान) और नारी शक्ति पर फोकस किया गया है.
बीजेपी के घोषणापत्र की थीम 'मोदी की गारंटी: विकसित भारत 2047' है. इसमें देश को विकसित बनाने के लिए उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह समेत कई अन्य दिग्गज नेता भी इस दौरान मौजूद रहे. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी घोषणापत्र की लॉन्चिंग कार्यक्रम में शामिल हुए.
बीजेपी की तरफ से घोषणापत्र को जारी किए जाने के लिए चुनी गई इस तारीख का खास महत्व भी है. आज बाबा साहेब अंबेडकर की जन्म जयंती है, जो न सिर्फ दलित समाज के बल्कि देश के सबसे प्रमुख नेताओं में से एक रहे हैं. वह संविधान के निर्माता भी हैं. इसके अलावा इन दिनों चैत्र नवरात्रि का पावन अवसर भी चल रहा है. पार्टी के सूत्रों ने बताया है कि संकल्प पत्र में सिर्फ उन्हीं बातों को रखा गया है, जिन्हें आने वाले पांच सालों में पूरा किया जा सके.
कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, आरजेडी जैसे दलों ने अपने-अपने घोषणापत्र पहले ही जारी कर दिए हैं. देश में लोकसभा चुनाव की शुरुआत 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग के साथ होगी. इस साल भी पिछली बार की तरह की सात चरणों में वोटिंग करवाई जाएगी. नतीजों का ऐलान 4 जून को किया जाएगा. चुनाव आयोग ने सफलतापूर्वक चुनाव करवाने के लिए पूरी तैयारी की हुई है. वर्तमान में देशभर में धुआंधार चुनाव प्रचार भी चल रहा है.
BJP Sankalp Patra Updates: देश के सुझावों का घोषणापत्र- बांसुरी स्वराज
बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज ने घोषणापत्र को लेकर कहा है कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऐसे शुभ अवसर पर विकसित भारत का घोषणा पत्र देश को समर्पित करने के लिए बधाई देना चाहती हूं. यह देश के सुझावों का घोषणापत्र है, देश की आकांक्षाओं का घोषणापत्र है. जैसा कि पीएम मोदी ने कहा, 'मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी'.
BJP Manifesto Live: हमारे लिए पार्टी से बड़ा देश- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रहित में बीजेपी 'बड़े' और 'कड़े' फैसले लेने से पीछे नहीं हटती. हमारे लिए पार्टी से बड़ा देश है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























