भाजपा ने राहुल गांधी के विदेश दौरों पर उठाए सवाल, कहा- गोपनीय क्यों रखना चाहते हैं?
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है और उनके बार-बार के विदेश दौरों पर सवाल उठाए हैं.

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है और उनके बार-बार के विदेश दौरों पर सवाल उठाए हैं. भाजपा के प्रवक्ता जी.वी.एल. नरसिम्हा राव ने दिल्ली में एक प्रेसवार्ता कर कहा कि राहुल गांधी अपने विदेश दौरों को सार्वजनिक क्यों नहीं करते? उन्होंने सवाल किया कि राहुल गांधी इस तरह के दौरों को गोपनीय क्यों रखना चाहते हैं?
राव ने कहा, "राहुल ने 2014 से अब तक 16 बार विदेश का दौरा किया, जिसमें से नौ अवसरों पर कोई विवरण नहीं दिया गया. उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र से ज्यादा विदेश का दौरा किया है. इसी वजह से अमेठी के लोगों ने उन्हें अस्वीकार कर दिया."
What is the great secrecy about Rahul Gandhi that he cannot inform the Parliament? No such information has been provided to the LS Secretariat. We demand that Mr. Gandhi conforms to the norms and discloses the location and purpose of his travels: Shri @GVLNRAO pic.twitter.com/ByuGFyXp00
— BJP (@BJP4India) October 31, 2019
उन्होंने कहा कि नियम के अनुसार, हर सांसद को अपने विदेश दौरे का विवरण सार्वजनिक करना अनिवार्य है.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि संसदीय कार्य मंत्री ने जुलाई, 2019 में सभी सांसदों से अपने विदेश दौरों का ब्योरा देने को कहा था. राज्यसभा सांसद ने राहुल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक सार्वजनिक व्यक्ति को कुछ नहीं छिपाना चाहिए.
Source: IOCL






















