बीजेपी अध्यक्ष नड्डा बोले- सुरक्षा बलों का 'मनोबल' गिराने का काम कर रहे हैं राहुल गांधी
राहुल गांधी के रक्षा मामलों की संसद की स्थायी समिति की एक भी बैठक में शामिल ना होने पर जेपी नड्डा ने तंज कसा है. नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी ने देश का मनोबल गिराने का काम किया है.

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को कहा कि वायनाड सांसद रक्षा मामलों की संसद की स्थायी समिति की ‘‘एक भी बैठक’’ में शामिल नहीं हुए, लेकिन देश का ‘‘मनोबल’’ गिराने और सशस्त्र बलों के शौर्य पर सवाल उठाने का काम लगातार कर रहे हैं.
राहुल गांधी के रक्षा मामलों की संसद की स्थायी समिति की एक भी बैठक में शामिल न होने की खबर के बाद नड्डा की यह प्रतिक्रिया सामने आई है. बीजेपी के इस हमले पर कांग्रेस की अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
देश का मनोबल गिराने का काम किया है राहुल गांधी ने
नड्डा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘राहुल गांधी रक्षा मामलों की संसद की स्थायी समिति की एक भी बैठक में शामिल नहीं हुए. लेकिन दुख की बात है कि वे देश का मनोबल गिराने, सशस्त्र बलों के शौर्य पर सवाल उठाने के साथ-साथ वो सभी काम कर रहे हैं जो एक जिम्मेदार विपक्षी नेता को नहीं करने चाहिए.’’
Rahul Gandhi does not attend a single meeting of Standing Committee on Defence. But sadly, he continues to demoralise the nation, question the valour of our armed forces and do everything that a responsible opposition leader should not do.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) July 6, 2020
कांग्रेस में कई योग्य नेता है लेकिन शाही परिवार उन्हेंं आगे नहीं बढ़ने देगा
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘राहुल गांधी का ताल्लुक उस गौरवशाली वंश परम्परा से है जहां रक्षा के लिए समिति नहीं बल्कि कमीशन मायने रखता है. कांग्रेस में कई ऐसे योग्य सदस्य हैं जो संसदीय मामलों की जानकारी रखते हैं लेकिन एक शाही परिवार कभी भी वैसे नेताओं को आगे बढ़ने नहीं देगाया.’’
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी विभिन्न मुद्दों पर केंद्र सरकार की आलोचना करते रहते हैं. पूर्वी लद्दाख में सीमा पर चीन के साथ जारी गतिरोध पर भी उन्होंने सरकार के खिलाफ आक्रामक रवैया अपना रखा है. बीजेपी ने इस मामले में पलटवार करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर सेनाओं का मनोबल गिराने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें.
गलवान घाटी में चीनी सेना 1.5 KM पीछे हटी, डिसइंगेजमेंट के तहत हुआ ये फैसला
हमेशा आकाश में चमकेंगे सुशांत सिंह राजपूत, फैन ने उनके नाम से रजिस्टर करवाया तारा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























