'राहुल गांधी क्यों बोलते हैं पाकिस्तान जैसी भाषा', शाहनवाज हुसैन ने डेलीगेशन पर उठाए जा रहे सवालों पर घेरा
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी बार-बार पाकिस्तान जैसी भाषा क्यों बोलते हैं? साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर और आरसीपी सिंह साथ आएं या नहीं, बिहार में NDA 200 पार करेगा.

Shahnawaz Hussain on Rahul Gandhi: भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद डेलीगेशन के भेजे जाने को लेकर कांग्रेस की तरफ से उठाए जा रहे सवालों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आखिर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी वह भाषा क्यों बोलते हैं, जो पाकिस्तान के नेता बोलते हैं. यह बात कोई नई नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले के बाद से लगातार कह रहे थे कि घर में घुसकर मारेंगे तो हमने कहकर किया था. राहुल गांधी वह शब्द बोल रहे हैं, जो कि पाकिस्तान के नेताओं की तरफ से बोले जा रहे हैं आखिर राहुल गांधी कब समझेंगे.
भाजपा नेता ने आगे कहा कि 1971 के युद्ध के बाद में अटल जी ने भी विपक्ष नेता के तौर पर डेलीगेशन का नेतृत्व किया था और इंदिरा गांधी की तारीफ भी की थी. कांग्रेस सवाल उठा रही है वह बेवजह के हैं क्योंकि इस डेलिगेशन में उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता है. वह नेता जिनके पास विदेश नीति का अच्छा अनुभव है.
प्रशांत किशोर और आरपी सिंह के बारे में दिया बयान
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने प्रशांत किशोर और आरपी सिंह के साथ आने पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कोई भी साथ आ जाए, लेकिन एनडीए के सरकार एक बार फिर से बिहार में बनने जा रही है. शाहनवाज हुसैन ने बिहार में अबकी बार 200 पर का नारा भी दिया. भाजपा नेता ने आगे कहा कि प्रशांत किशोर, आरसीपी सिंह दोनों को नीतीश जी ने काफी सम्मान दिया, लेकिन उसके बाद भी अगर वो खुश नहीं है तो उनका कुछ नहीं हो सकता.
बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री आर सी पी सिंह बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले रविवार को प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी में शामिल हो गए. सिंह ने अपनी पार्टी 'आप सबकी आवाज' का जन सुराज में विलय करने की भी घोषणा की. पूर्व नौकरशाह सिंह ने नवंबर 2024 में अपनी खुद की पार्टी बनाई थी.
Source: IOCL
























