'पीएम मोदी से नफरत में अंधी हो गई कांग्रेस', जयराम रमेश के कफ सिरप वाले बयान को BJP ने बताया शर्मनाक
BJP Vs Congress: उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) के स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of Uzbekistan) की तरफ से कहा गया है कि बच्चों की मौत सिरप पीने के बाद हुई.

Amit Malviya On Jairam Ramesh: उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) में कफ सिरप से 18 बच्चों की मौत के मामले को लेकर भारत में राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इसे लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा था. अब बीजेपी नेता अमित मालवीय ने इसका पलटवार करते हुए कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि गांबिया में बच्चों की मौत का भारत में बनी खांसी की दवाई के सेवन से कोई लेना-देना नहीं है.
अमित मालवीय ने कहा कि यह गांबिया के अधिकारियों और डीसीजीआई दोनों की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि भारतीय कफ सिरप का इसके पीछे कोई हाथ नहीं है. इसके बाद भी पीएम मोदी के लिए अपनी नफरत में अंधी कांग्रेस भारत के एंटरप्रेन्योरशिप का उपहास कर रही है. उन्होंने इसे शर्मनाक बताया है.
The death of children in Gambia had nothing to do with the consumption of cough syrup made in India. That has been clarified by the Gambian authorities and DCGI, both. But blinded in its hate for Modi, Congress continues to deride India and its entrepreneurial spirit. Shameful… https://t.co/BKVQw5qskI
— Amit Malviya (@amitmalviya) December 29, 2022
दरअसल, जमराम रमेश ने ट्विट कर कहा था कि मेड इन इंडिया कफ सिरप जानलेवा लगता है. पहले गांबिया में 70 बच्चों की मौत हुई थी और अब उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की मौत हुई है. उन्होंने केंद्र पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी सरकार को भारत के बारे में शेखी मारना बंद करना चाहिए और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
Made in India cough syrups seem to be deadly. First it was the deaths of 70 kids in Gambia & now it is that of 18 children in Uzbekistan. Modi Sarkar must stop boasting about India being a pharmacy to the world & take strictest action.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) December 29, 2022
ये भी पढ़ें:
'पहले गांबिया और अब उज्बेकिस्तान...', जमराम रमेश बोले- जानलेवा लगता है मेड इन इंडिया कफ सिरप
Source: IOCL























