बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में 77 उम्मीदवारों के नाम किए फाइनल, 14 विधायकों के टिकट कटे
इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली समेत अन्य सीईसी सदस्यों ने हिस्सा लिया.

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के लिए कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है और अब बीजेपी की लिस्ट का सभी को इंतजार था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीजेपी के 14 विधायकों के टिकट कटे हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के सामने मोतीलाल साहू को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है. सीएम रमन सिंह राजनांदगांव से चुनाव लड़ेंगे.
Pictures of BJP Central Election committee meeting for Chhattisgarh, Telangana and Mizoram assembly elections at BJP HQ, New Delhi. pic.twitter.com/bwHxmlp3wT
— Amit Shah (@AmitShah) October 20, 2018
2019 के लोकसभा चुनाव से पहले पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की महत्वपूर्ण बैठक हुई है. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली समेत अन्य सीईसी सदस्यों ने हिस्सा लिया.
बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के लिए 90 में से 77 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. 37 साल के पूर्व आईएएस अधिकारी ओपी चौधरी को खरसिया विधानसभा से टिकट, रायपुर पश्चिम से राजेश मूढत, दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल, ग्रामीण से नंदकुमार साहू, सीएम डॉ रमन सिंह राजनांदगांव से चुनाव लड़ेंगे.
छत्तीसगढ़ में इन विधायक और मंत्री की कटी टिकट बीजेपी ने मंत्री रमशीला साहू, चंद्रपुर विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव, लैलूंगा से सुनीति राठिया, वैशालीनगर से विद्यारतन भसीन, तखतपुर से राजू क्षत्रीय, अंतागढ़ से भोजराज नाग और आरंग से नवीन मारकंडेय की टिकट काट दी है.
तेलंगाना और मिजोरम के लिए भी उम्मीदवारों का एलान
तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए 38 सीटों के उम्मीदवारों का फैसला किया गया है और मिजोरम विधानसभा चुनावों के लिए 13 सीटों के उम्मीदवारों का फैसला किया गया है.
बता दें कि मध्य प्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर को वोटिंग होगी. तेलंगाना और राजस्थान विधानसभा के लिए 7 दिसंबर को मतदान होगा. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. पहले चरण में नक्सल प्रभावित इलाके में 12 नवंबर को वोटिंग होगी. फिर दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान पड़ेगा. चुनाव परिणाम की घोषणा 11 दिसंबर को होगी.
यह भी देखें
Source: IOCL























