Bishnoi Mahasabha National President: 'लॉरेंस बिश्नोई तो हमारा बच्चा है, सलमान को माफी मांगनी ही पड़ेगी', अब कौन दे रहा ये वॉर्निंग
Lawrence Bishnoi: 'अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा' के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा लॉरेंस बिश्नोई, बिश्नोई समाज से था और रहेगा, वो हमारा बच्चा है.
Lawrence Bishnoi: 'अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा' के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई ने गुरुवार (17 अक्टूबर) को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लॉरेंस बिश्नोई, बिश्नोई समाज से था और रहेगा, वो हमारा बच्चा है. लॉरेंस बिश्नोई क्या कर रहा है, वो कोर्ट का मामला है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सलमान खान हमारे और मानव समाज का दोषी है, क्योंकि सलमान खान ने काले हिरण को मारा है और काले हिरण को मारना गैर कानूनी अपराध है. इस अपराध को बिश्नोई समाज बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करता.
बिश्नोई समाज का कहना है कि सलमान खान उनका पक्का दोषी है. पिछले 24 सालों से बिश्नोई समाज इस दर्द को झेलता हुआ आ रहा है. उन्होंने कहा कि सलमान खान को बिश्नोई समाज से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि समाज से माफी मांगने से कोई व्यक्ति छोटा नहीं होता. सलमान खान को माफी मांगनी ही पड़ेगी और अगर माफी मांगने से शांति बनती है तो ये हमारे देश और समाज के लिए एक बढ़िया काम होगा.
हमें बिश्नोई गैंग ना कहें....
देवेंद्र बिश्नोई ने कहा कि बिश्नोई समाज पर्यावरण और पेड़ों के लिए और साथ ही वन्यजीवों के लिए जान देने वाला समाज रहा है. ये हमेशा से प्रकृति को बचाने वाला समाज रहा है, लेकिन उस समाज को बिश्नोई गैंग के नाम से मीडिया में ट्रोल किया जा रहा है. मेरा सभी से अपील है कि हमें बिश्नोई गैंग ना कहें, क्योंकि हमने समाज और पर्यावरण को बहुत कुछ दिया है. उन्होंने बताया कि हमारे 29 नियम है और सारे नियम मानव जाति के काम आते हैं. इसलिए मैं अपील करता हूं कि आप हमें बिश्नोई गैंग से नहीं बिश्नोई समाज से जानें.
1998 में सलमान खान ने किया था काले हिरण का शिकार
साल 1998 में अभिनेता सलमान खान फिल्म 'हम साथ-साथ' हैं की शूटिंग के लिए जोधपुर गए थे. यहां उन्होंने एक काले हिरण का शिकार किया था. एक्टर को पहली बार 1998 में इस मामले पर जेल भी जाना पड़ा था. हालांकि 5 दिन बाद ही वे जेल से बाहर आ गए थे. अदालत ने साल 2006 में सलमान खान को दोषी करार देते हुए इस मामले में 5 साल की सजा सुनाई. घोड़ा फार्म हाउस शिकार मामले में सलमान को 10 से 15 अप्रैल 2006 तक सेंट्रल जेल में रहना पड़ा था. इसके बाद सलमान खान हाईकोर्ट से रिहा हो गए थे. फिर सेशन कोर्ट से सजा बरकरार रहने के बाद सलमान को 26-31 अगस्त 2006 तक जेल में रहना पड़ा था. लेकिन वे जमानत पर रिहा हो गए थे. इन सभी के बीच लॉरेंस बिश्नोई के अंदर सलमान खान को लेकर गुस्सा भर गया. इसके बाद बिश्नोई की ओर से मांग की गई कि सलमान खान को जोधपुर में आकर मंदिर में माफी मांगनी होगी वरना वो उसे नहीं छोड़ेगा.
ये भी पढ़ें: Who Was Yahya Sinwar: इजरायल ने ‘खान युनिस के कसाई’ को लगाया ठिकाने, जानिए कौन था हमास चीफ याह्या सिनवार?