बिहार: पूर्वी चंपारण में बारिश से 3 लोगों की मौत, घर की दीवार गिरने से एक महिला की मौत
बिहार में मानसून सक्रिय है. बीते दो-तीन दिनों से राज्य के लगभग सभी हिस्सों में बारिश हो रही है. विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि शनिवार और रविवार को भी राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है.

पूर्वी चंपारण: बिहार के पूर्व चंपारण में पिछले तीन दिनों से जारी मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. यहां बारिश से अबतक तीन लोगों की मौत हुई है. दो की मौत पानी में डूबने से हुई. वहीं, एक महिला की मौत घर की दीवार गिरने से हुई. बारिश से हुई इन मौतों के बाद जिला प्रशासन की पोल खोल खुल गई है.
मोतिहारी नगर जलमग्न होकर तालाब में तब्दील
बारिश के बाद हालात इतने खराब हो गए हैं कि मोतिहारी नगर जलमग्न होकर तालाब में तब्दील हो गया है. जलजमाव से सबसे अधिक प्रभावित महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय और जिला स्कूल है. जबकि सदर अस्पताल पूरी तरह तालाब में तब्दील हो चुका है. नालों के जाम होने से आम लोगों को मुश्किल परिस्थिति का सामना करना पड़ रहा है.
मोतिहारी नगर के जल अधिग्रहण माने जाने मोतीझील ओर धनौती नादिनक अतिक्रमण होने से भी नाले जाम पड़े हैं. इस बीच नगर परिषद नालों की सफाई के बदले पानी निकलने के लिए टैंकरों का सहारा ले रही है, जो लगातार हो रही बारिश के आगे बेकार साबित हो रहा है.
बिहार में मानसून सक्रिय- मौसम विभाग
मौसम विभाग ने बताया कि बिहार में मानसून सक्रिय है. बीते दो-तीन दिनों से राज्य के लगभग सभी हिस्सों में बारिश हो रही है. विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि शनिवार और रविवार को भी राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. बीते 24 घंटे के दौरान पटना में 20 से 25 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें-
मुंबई: 2 दिन बाद भी नहीं मिला नाले में गिरा 2 साल का दिव्यांश, BMC ने बंद किया सर्च ऑपरेशन
गोवा में मंत्रिमंडल विस्तार आज, कांग्रेस से बीजेपी में आए विधायकों में से 3 को मिलेगी जगह मोदी सरकार ने तैयार किया नयी टैरिफ नीति का मसौदा- बिजली दिन में सस्ती, रात में महंगी होगी करतारपुर कॉरिडोर: पाकिस्तान के साथ 14 जुलाई को होने वाली बैठक में उठेगा खालिस्तानी गोपाल चावला का भी मुद्दा, भारत मांगेगा सफाईSource: IOCL























