Bihar: गड्ढों वाली सड़क पर बिहार के पथ निर्माण मंत्री की आई प्रतिक्रिया, तेजस्वी यादव ने किया था ट्वीट
बिहार के पथ निर्माण मंत्री और बीजेपी (BJP) विधायक नितिन नवीन ने कहा कि तेजस्वी को राजद के शासनकाल की सड़कें याद रखनी चाहिए. राजद के शासनकाल में सड़क नहीं बनती थी. सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे होते थे.

Bihar Politics: बिहार राज्य के पथ निर्माण मंत्री और बीजेपी (BJP) विधायक नितिन नवीन (Nitin Naveen) ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के गड्ढों में सड़क के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि रोड में गड्ढा है तो तेजस्वी यादव ट्वीट कर सबको दिखा रहे हैं. वह इस पर सियासत कर रहे हैं लेकिन उनको बिहार की और सड़कों को भी देखना चाहिए.
उन्होंने कहा कि आज किसी भी जिले से लोग 4-5 घंटे में पटना पहुंच जाते हैं. पूरे बिहार में सड़कों का हाल अच्छा है. तेजस्वी को राजद के शासनकाल की सड़कें याद रखनी चाहिए. राजद के शासनकाल में सड़क नहीं बनती थी. सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे होते थे. सड़क निर्माण के पैसों में भ्रष्टाचार होता था.
गड्ढों वाली सड़क पर क्या बोले मंत्री
उन्होंने कहा कि मधुबनी के NH 227 का काम जिस एजेंसी को दिया गया था. उस एजेंसी ने बीच में ही सड़क पर गड्ढा करके छोड़ दिया. काम पूरा नहीं किया इसलिये उस एजेंसी को टर्मिनेट कर दिया गया है. दोषी अधिकारियों, अभियंताओं पर भी कार्रवाई हुई है. इस गड्ढे वाली सड़क का संज्ञान सरकार ने लिया है. 3 दिन के अंदर ही उस सड़क पर काम शुरु हो जाएगा और पूरी सड़क को दुरुस्त कर दिया जाएगा.
कलुआही-बासोपट्टी-हरलाखी से गुजरने वाली ये वायरल रोड गड्ढों वाली सड़क के नाम से मशहूर हो गई है. सरकारी रिकॉर्ड में यह सड़क NH 227 के नाम से दर्ज है. मधुबनी में इस नेशनल हाईवे का फोटो ड्रोन से लिया गया है. इसका ही वीडियो आज कल खूब वायरल हो रहा है. सड़क की बदहाल हालत मानसी पट्टी से लेकर कलना तक है. सड़क पूरी तरह से टूटी हुई है. बड़े-बड़े गड्ढे हैं. कभी भी यहां पर बड़ा हादसा हो सकता है.
बिहार से 40 में से 39 लोकसभा जीतने वाली बीजेपी सरकार ने बिहार में गज़ब की अंतरराष्ट्रीय सड़क बनवाई है जिसे देखने गुजरात से लेकर देशभर के पर्यटक बिहार आ रहे है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 24, 2022
न्यू इंडिया में सड़क की गुणवत्ता और डिज़ाइन को देखते ही पर्यटक अनायास कह रहे है आह! डबल इंजनधारी जंगलराज! हे विश्वगुरु! pic.twitter.com/OMsWWy7Hyg
तेजस्वी यादव ने क्या ट्वीट किया था?
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने इस सड़क का ही वीडियो ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बिहार से 40 में से 39 लोकसभा जीतने वाली बीजेपी (BJP) सरकार ने बिहार (Bihar) में गजब की अंतरराष्ट्रीय सड़क बनवाई है, जिसे देखने देशभर के पर्यटक बिहार आ रहे हैं. न्यू इंडिया में सड़क की गुणवत्ता और डिजाइन को देखते ही पर्यटक अनायास कह रहे है. आह! डबल इंजन धारी जंगलराज! हे विश्व गुरु!
Eknath Shinde U Turn: राष्ट्रीय पार्टी के सपोर्ट वाले बयान से पलट गए शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे, कल कहा कुछ और अब...
Source: IOCL























