Bihar Politics: तेरी सहायता से जय तो मैं अनायास पा जाऊंगा, लेकिन...नीतीश से मुलाकात पर PK ने दिनकर की कविता से दिया जवाब
Prashant Kishor News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मंगलवार की शाम चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने मुलाकात की थी, जिसके बाद कई अटकलें लगाई जा रही थी.

Prashant Kishor Meets Nitish Kumar: बिहार में इन दिनों प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) और सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. इस बीच अटकलें यहां तक लगाई गईं कि पीके यानी प्रशांत किशोर मुख्यमंत्री नीतीश के सामने झुक गए हैं. कयास यहां तक लगाए गए कि प्रशांत किशोर फिर से जेडीयू में लौट आएंगे. इन सब अटकलों के बीच प्रशांत किशोर ने एक ट्वीट के जरिए इशारों ही इशारों में नीतीश से मुलाकात को लेकर जवाब देने की कोशिश की है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मंगलवार की शाम चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने मुलाकात की थी. बताया गया कि दोनों के बीच करीब 2 घंटे तक बात हुई.
पीके ने क्या दिया जवाब?
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार से मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में लगाई जा रही अटकलों पर जवाब दिया है. इसके लिए पीके ने राष्ट्रकवि दिनकर की कविता की पंक्तियों का सहारा लिया. प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया, ''तेरी सहायता से जय तो मैं अनायास पा जाऊंगा, आनेवाली मानवता को, लेकिन, क्या मुख दिखलाऊंगा?- दिनकर
तेरी सहायता से जय तो मैं अनायास पा जाऊंगा,⁰आनेवाली मानवता को, लेकिन, क्या मुख दिखलाऊंगा?
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) September 15, 2022
…दिनकर
पवन वर्मा ने कराई थी नीतीश से मुलाकात!
अब सवाल ये है कि आखिर प्रशांत किशोर अपने इस ट्वीट के जरिए किस सहायता को लेकर बात कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि पीके का इशारा पटना के एक अणे मार्ग की तरफ ही है क्योंकि उन्होंने मंगलवार को नीतीश कुमार से मुलाकात की थी और इसके अलग-अलग मायने निकाले जा रहे थे. खुद नीतीश ने ये कहा था कि प्रशांत किशोर उनसे मिलना चाहते थे, और पवन वर्मा ने उनसे प्रशांत किशोर की मुलाकात करवाई थी.
पिछले कुछ वक्त से नीतीश पर हमलावर थे पीके
बिहार के सीएम नीतीश कुमार से इस मुलाकात से पहले प्रशांत किशोर लगातार अपनी सभाओं में मुख्यमंत्री के खिलाफ हमला बोल रहे थे. पीके ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए यहां तक कह दिया था कि अगर फेविकोल कंपनी वाले मिलेंगे तो वो उनको सलाह देंगे कि वो नीतीश कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बना लें. प्रशांत किशोर का साफ तौर से ये कहना था कि नीतीश कुमार हमेशा से कुर्सी से चिपके हुए रहते हैं. कई दूसरी सभाओं से भी पीके ने नीतीश कुमार को कठघरे में खड़ा किया था.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















