Bihar Election Political Reaction Highlights: बिहार चुनाव में पहले चरण के लिए वोटिंग, PM मोदी से चिराग पासवान तक, किसने क्या कहा?
Bihar Election 2025 Phase 1 Voting Political Reaction Highlights: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान आज शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुआ है. पहले चरण में कई बड़े नेताओं की किस्मत दांव पर है.
LIVE

Background
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान आज बड़े उत्साह और शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हो गया. इस चरण में मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर जिलों में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
निर्वाचन आयोग ने पहले चरण के मतदान में तकनीक और सुरक्षा को प्राथमिकता दी है. प्रत्येक बूथ पर 100% वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, साथ ही नई मतदाता सूचना पर्ची (वीआईएस) और ईवीएम नेट ऐप के जरिए मतदाता अपने मतदान की जानकारी सीधे देख सकते हैं. पहले चरण के लिए 121 सामान्य पर्यवेक्षक, 18 पुलिस पर्यवेक्षक और 33 व्यय पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा निगरानी रखी गई है, ताकि मतदान निष्पक्ष और सुचारू रूप से हो सके.
मतदाता आंकड़ों के अनुसार, दीघा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 4,57,657 मतदाता पंजीकृत हैं, जबकि बरबीघा में सबसे कम 2,31,998 मतदाता हैं. क्षेत्रफल की दृष्टि से बांकीपुर सबसे छोटा (16.239 वर्ग किलोमीटर) और सूर्यगढ़ा सबसे बड़ा (62.247 वर्ग किलोमीटर) विधानसभा क्षेत्र है.
निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए आयोग ने तकनीक का व्यापक इस्तेमाल किया है. मतदाता ईवीएम नेट ऐप और वीआईएस के माध्यम से अपने मताधिकार की पुष्टि कर सकते हैं और मतदान प्रक्रिया की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में कई चर्चित और बड़े उम्मीदवारों की किस्मत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में तय होगी. इस लिस्ट में महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, और विजय सिन्हा शामिल हैं. इसके अलावा लोकगायिका मैथिली ठाकुर, भोजपुरी फिल्म स्टार खेसारी लाल यादव, जनशक्ति जनता दल के तेज प्रताप यादव, जनता दल (यूनाइटेड) प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और भोला यादव भी इस चरण में अपने मतों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे.
विशेष ध्यान अलीनगर विधानसभा सीट पर है, जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकगायिका मैथिली ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है. उनका मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विनोद मिश्रा से है.
साथ ही मोकामा सीट भी चर्चा में है, जहां हाल ही में हुई दुलार चंद यादव की हत्या के मामले में जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह की किस्मत का फैसला भी इस चरण में होना है.
Bihar Elections Political Reaction Live: परिवर्तन के लिए हो रहा मतदान: बघेल
कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान पर कहा, "मतदाता मतदान केंद्र में बड़ी संख्या में आ रहे हैं और 1 बजे तक यदि 42 फीसदी मतदान हो चुका है तो इसका मतलब यही है कि परिवर्तन के लिए लोग मतदान कर रहे हैं. परिवर्तन होना भी चाहिए क्योंकि 20 साल से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और अब ये स्थिति है कि नीतीश कुमार के कंधे पर बंदूक रख कर उसे बीजेपी के लोग चला रहे हैं. इस बात को बिहार की जनता जानती और समझती है."
Bihar Elections Political Reaction Live: पहले फेज के चुनाव पर पशुपति पारस का बयान
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने पहले चरण के मतदान पर कहा, "आज महापर्व का दिन है और पूरे बिहार के लोगों को निश्चित रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. कुछ लोग बाहर हैं और दूसरे क्षेत्रों में काम कर रहे हैं इसलिए कम मतदान हुआ है. मतदान बहुत जरूरी है. यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया का नियम है. इसी के तहत मैं आज यहां आया हूं और मैंने अपने मत का प्रयोग किया है."
Source: IOCL






















