इजरायल के राजनयिक ने मुंबई के वडाला मंदिर में की पूजा, कहा, 'राम मंदिर की कहानी मैं...'
Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हो गया. इसके साथ ही लोगों ने देश के अलग-अलग राम मंदिरों में पूजा अर्चना की.

Ayodhya Ram Mandir: भारत में इजरायल के महावाणिज्य दूत कोबी शोशानी ने सोमवार (22 जनवरी) को मुंबई के वडाला राम मंदिर में पूजा की. यहां उन्होंने फूलों से सजे मंदिर में घंटी बजाई और हाथ जोड़कर भगवान को प्रणाम किया. उन्होंने कहा, "मैं राम मंदिर की कहानी अच्छी तरह से जानता हूं. मैं यहां पहले भी कई बार आ चुका हूं. यह एक खूबसूरत जगह है. यह भारतीय संस्कृति और परंपरा के प्रति मेरा बहुत छोटा सम्मान है. वहां रहना मेरा सपना है."
राम मंदिर के साथ-साथ सजा पूरा अयोध्या
अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरा हो गया है. इसके साथ ही पूरा देश रामनाम में लीन हो गया है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फिल्म जगत से जुड़े स्टार्स, क्रिकेटर, बिजनेसमैन राजनीती से जुड़े बड़े नाम के साथ-साथ कई विशिष्ट लोग पहुंचे हैं. राम मंदिर के साथ साथ पूरी अयोध्या नगरी को सजा कर मनमोहक कर दिया गया है. देश के साथ-साथ विदेशों में भी लोग रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मना रहे हैं.
#WATCH | Consul General of Israel to Midwest India, Mumbai, Kobbi Shoshani says, "...I know the story of Ram Mandir quite well. I was here several times before. It's a beautiful place. This is my very small respect to Indian culture and tradition. I think it is very… https://t.co/SjPBPnP4Zr pic.twitter.com/FU0RkwNIyN
— ANI (@ANI) January 22, 2024
कई राज्यों में निकाली गई शोभायात्रा
राम मंदिर के उद्घाटन के साथ ही पटना, कलकत्ता सहित देश के कई राज्यों में शोभा यात्रा निकाली गई. प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिये 7000 से अधिक लोगों को न्योता भेजा गया गया था. इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के लिए 15 हजार विशेष प्रसाद के पैकेट तैयार किए गए हैं. प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संतों से आशीर्वाद लिया. इस दौरान संतों की ओर से उन्हें उपहार के तौर पर अंगूठी दी गई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























