Atique Ahmed Shifting Highlights: नैनी सेंट्रल जेल में आते ही अतीक अहमद ने पगड़ी उतारी, मेडिकल किया गया
Atique Ahmed Shifting Updates: माफिया अतीक अहमद को कड़ी सुरक्षा के बीच प्रयागराज लाया गया है. यहां उसे नैनी सेंट्रल जेल में रखा जाएगा. यहां लाइव ब्लॉग में पढ़िए हर एक अपडेट.

Background
Atique Ahmed Shifting Live Update: उत्तर प्रदेश का माफिया डॉन अतीक अहमद (Atique Ahmed) जून 2019 से जेल में बंद है. तीन दशक तक माफिया बने रहने के बावजूद भी उसे कभी सजा नहीं सुनाई जा सकी है. फिलहार उत्तर प्रदेश पुलिस उसे साबरमती जेल से लेकर यूपी ले जा रही है. अब से आधे घंटे पहले माफिया से नेता बने अतीक का काफिला शिवपुरी जिले में पहुंचा था. इससे पहले कोटा के ताठेड़ में काफिले को कुछ देर के लिए रोका गया था. कड़ी सुरक्षा के बीच अतीक को उत्तर प्रदेश लाया जा रहा है.
बता दें कि, माफिया अतीक अहमद को जेल में हाई-सिक्योरिटी बैरक में आइसोलेशन में रखा जाएगा. सेल पर सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी. गुजरात से राजस्थान और मध्य प्रदेश के जरिए अतीक को यूपी लाया जा रहा है. उमेश पाल अपहरण मामले में मंगलवार (28 मार्च) को अतीक अहमद की कोर्ट में पेशी होगी.
अतीक अहमद का भाई भी नैनी जेल पहुंचा
माफिया से नेता बने पूर्व सांसद अतीक अहमद के भाई एवं पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ को पुलिस की एक अलग टीम बरेली जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच लेकर प्रयागराज के नैनी केंद्रीय जेल पहुंची.
उत्तर प्रदेश के जेल मंत्री का बयान
अतीक अहमद को नैनी सेंट्रल जेल लाने पर उत्तर प्रदेश के जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि हमने कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था कर रखी है. जैसे कोर्ट ने निर्देश दिया कि अगर वो समय से जेल पहुंचता है तो उसे (अतीक अहमद) जेल में रखा जाए. हमने कैमरे की व्यवस्था की और उसे कड़ी सुरक्षा में रखा जाएगा. जेल में सीसीटीवी के साथ हाई सिक्योरिटी बैरक तैयार किया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























