एक्सप्लोरर

MP, छत्तीसगढ़, राजस्थान में BJP की आंधी में उड़ी कांग्रेस, तेलंगाना ने दी राहत, पीएम मोदी बोले- ये 2024 की हैट्रिक

Assembly Election Result 2023: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के चुनाव परिणाम के बाद कई सवाल उठने लगे हैं. इसी के साथ अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट भी तेज हो गई है.

Assembly Election Result 2023: लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल के तौर पर देखे जाने वाले मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान के चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. हिंदी भाषा राज्य मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार में बरकरार है तो वहीं उसने छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर दिया है. कांग्रेस के लिए राहत भरी खबर सिर्फ तेलंगाना से आई जहां कि उसने के चंद्रशेखर राव की भारत राष्ट्र समिति (BRS) को पटखनी दी. 

इन चुनावों के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इन राज्यों में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इसका अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव पर कितना असर होगा? क्या बीजेपी के खिलाफ साथ आया विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' एकजुट रह पाएगा? 

छत्तीसगढ़ में किसे कितनी सीटें मिली?
छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है. चुनाव आयोग के रात 11 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, पार्टी को राज्य की 90 सीटों में से 52 पर जीत मिली है तो दो पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस के खाते में 34 सीटें जा चुकी है और एक पर आगे चल रही है. इसके अलावा एक सीट अन्य के खाते में गई है. हार के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल से मुलाकात कर इस्तीफा दे दिया.

मध्य प्रदेश में बीजेपी की हुई बंपर जीत
मध्य प्रदेश में बीजेपी को बहुमत मिल गया है. पार्टी राज्य की 230 सीटों में से 156 पर जीत दर्ज कर चुकी है और सात पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 62 सीटें जीत चुकी है तो 4 पर आगे चल रही है. इसके अलावा अन्य के खाते में एक सीट गई है. 

राजस्थान में रिवाज कायम
राजस्थान में इस बार भी रिवाज कायम रहा यानी पांच साल बाद सत्ता बदल गई. बीजेपी ने 199 सीटों पर हुए चुनाव में से 115 पर जीत दर्ज कर ली है. वहीं कांग्रेस 68 पर जीत दर्ज कर चुकी है तो 1 पर आगे चल रही है. इस जनादेश को स्वीकार करते हुए अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. 

तेलंगाना में केसीआर को झटका
तेलंगाना में मुख्यमंत्री केसीआर को झटका लगा है और सत्ताधारी दल बीआरएस सत्ता से बाहर हो गई. कांग्रेस ने 119 सीटों में से 64 पर जीत दर्ज हासिल करके बहुमत पा लिया है. वहीं बीआरएस 38 सीटें जीत चुकी तो एक पर आगे चल रही है. इसके अलावा बीजेपी ने 8 तो ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने 7 सीटों पर जीत दर्ज की है.

केसीआर ने भी अपना इस्तीफा राज्यपाल को भेज दिया है. वहीं कांग्रेस ने सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी नेताओं ने जीत के बाद राज्यपाल से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. सोमवार (4 दिसंबर) को विधायक दल की बैठक होगी.

कहां कौन अगला सीएम बन सकता है?
दक्षिणी राज्य तेलंगाना में कांग्रेस की प्रचंड जीत के बाद सवाल है कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को सीएम पद का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है. एबीपी न्यूज से बात करते हुए कांग्रेस की नेता रेणुका चौधरी ने भी कहा कि रेड्डी को सीएम बनाया जाना चाहिए. 

मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां बीजेपी ने सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान को सीएम का चेहरा घोषित नहीं किया था. साल 2003 में सत्ता में आने के बाद यह पहला मौका था जब बीजेपी ने अपने सीएम का चेहरा पेश नहीं किया. हालांकि इसके बाद भी माना जा रहा है कि राज्य का अगला सीएम शिवराज सिंह चौहान होंगे. उनके सामने कई नेता चुनौती पेश कर सकते हैं. 

पिछले चुनाव में कांग्रेस की जीत के कारण वो दिसंबर 2018 से 23 मार्च 2020 तक सरकार में रही, लेकिन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत के कारण ये सरकार गिर गई. 

वहीं छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री बनने की रेस में रमन सिंह, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव, सरोज पांडेय और लता उसेंडी सहित कई नेताओं का नाम चर्चा में हैं. साथ ही राजस्थान में भी बीजेपी ने बिना सीएम चेहरे के चुनाव लड़ा था. ऐसे में राज्य की सीएम बनने की रेस में वसुंधरा राजे के अलावा बालकनाथ और दीया कुमारी सहित कई लोगों का नाम आ रहा है. 

पीएम मोदी ने क्या कहा?
चार में से तीन राज्यों में बीजेपी की जीत के बाद दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह नतीजा उन ताकतों को चेतावनी है, जो प्रगति और जन कल्याण की राजनीति के खिलाफ खड़े रहते हैं. कांग्रेस और उसके साथी विकास का विरोध करते हैं.

उन्होंने कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, ''मैं लगातार कहता रहा हूं कि मेरे लिए देश में चार जातियां ही सबसे बड़ी जातियां हैं. मैं जब इन जातियों की बात करता हूं, तो इसमें हमारी नारी शक्ति, हमारी युवा शक्ति, हमारे किसान और हमारे गरीब परिवार हैं. इन चार जातियों को सशक्त करने से ही देश सशक्त होने वाला है. ’’

मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी क्या बोले?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार पर निराशा जताते हुए कहा कि उनका दल इन राज्यों में खुद को मजबूत करेगा. 

वहीं राहुल गांधी ने कहा, ''मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं - विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी. तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद - प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम ज़रूर पूरा करेंगे.सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया.'' 

लोकसभा चुनाव को लेकर किसने क्या कहा?
इसी के साथ अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई. पीएम मोदी ने दावा करते हुए कहा कि कई लोग कह रहे हैं कि इस हैट्रिक ने 2024 के लोकसभा चुनाव की हैट्रिक की गारंटी दे दी है. 

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग जाना है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, , ‘‘कांग्रेस पर विश्वास और भरोसा जताने के लिए मैं तेलंगाना के मतदाताओं का धन्यवाद करता हूं. मैं उन सभी का भी धन्यवाद करता हूं जिन्होंने हमें छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान में वोट दिया. ये चुनाव परिणाम हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहे हैं, परंतु हमें विश्वास है कि हम मेहनत एवं दृढ़ निश्चय से मज़बूती से वापसी करेंगे. हमें इस हार से हताश हुए बग़ैर ‘इंडिया’ के घटक दलों के साथ दोगुने जोश से लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग जाना है.’’

I.N.D.I.A पर क्या असर होगा?
विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में शामिल महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की शिवसेना के नेता संजय राउत ने मध्य प्रदेश की हार के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा दिया. उन्होंने  कहा, “मेरी स्पष्ट राय है कि मध्य प्रदेश का चुनाव ‘इंडिया’ गठबंधन तहत लड़ा जाना चाहिए था. अगर कुछ सीटें गठबंधन दलों, जैसे कि अखिलेश की पार्टी (समाजवादी पार्टी) के साथ साझा की जातीं तो कांग्रेस का प्रदर्शन कहीं बेहतर होता. उनकी (अखिलेश की) पार्टी को कुछ क्षेत्रों में अच्छा समर्थन प्राप्त है, जिनमें पार्टी का गढ़ कही जाने वाली 10-12 सीटें भी शामिल हैं.”

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के चीफ शरद पवार ने तमाम अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि इन चुनाव परिणामों से गठबंधन पर कोई असर नहीं होगा. उन्होंने कहा, ‘‘इससे ‘इंडिया’ गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. हम दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बैठक करेंगे. हम बैठक के बाद ही इस पर टिप्पणी कर पाएंगे.’’

वहीं जेडीयू के प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि चुनावों में विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन गायब था.  इस बीच न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले बताया कि मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बुधवार (6 दिसंबर) को ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) में शामिल पार्टियां लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर मीटिंग करेंगे.   

खैर ये तो आने वाले समय ही बताएगा कि विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' एकजुट रह पाता या नहीं, लेकिन इन चुनाव परिणामों ने कई सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं. 

इनपुट भाषा से भी. 

ये भी पढ़ें- MP, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बड़ी जीत के बाद पीएम मोदी का I.N.D.I.A पर वार, 'समाज को जातियों में बांटने की खूब कोशिश हुई, लेकिन...'

और पढ़ें
Sponsored Links by Taboola

टॉप हेडलाइंस

सऊदी जाने वालों की मौज! 30 पेड लीव, एक्स्ट्रा मिलेगा पैसा, जानें वहां की सरकार ने क्या-क्या बदले नियम
सऊदी जाने वालों की मौज! 30 पेड लीव, एक्स्ट्रा मिलेगा पैसा, जानें वहां की सरकार ने क्या-क्या बदले नियम
पुणे में खौफनाक वारदात, चलती क्लास के बीच बच्चे का गला काटकर फरार हुआ क्लासमेट! स्टूडेंट गैंगवॉर की आशंका
पुणे में खौफनाक वारदात, चलती क्लास के बीच बच्चे का गला काटकर फरार हुआ क्लासमेट!
ब्रिटेन से निकाले जाएंगे लाखों मुसलमान! भारत पर सबसे ज्यादा असर कैसे?
ब्रिटेन से निकाले जाएंगे लाखों मुसलमान! भारत पर सबसे ज्यादा असर कैसे?
IND VS SA: 'रन नहीं बना पा रहा हूं लेकिन...' मैच के बाद ये क्या बोल गए सूर्यकुमार यादव
'रन नहीं बना पा रहा हूं लेकिन...' मैच के बाद ये क्या बोल गए सूर्यकुमार यादव

वीडियोज

₹1000 किराये में करोड़ों की Property? | Mumbai–Delhi की पगड़ी Property का पूरा सच | Paisa Live
Syria में ISIS का American ठिकानों पर हमला Donald Trump ने कड़ा जवाब देने की दी चेतावनी |ABPLIVE
नकली दवा बनाने की कंपनी का पुलिस ने किया भंडफोड़ | Delhi Crime Branch | Cyber Cell
नकली IAS के निशाने पर लड़कियां
Bihar News: बिहार के नवादा में पुलिस को चकमा देकर कैदी फरार | ABP News

फोटो गैलरी

Petrol Price Today
₹ 94.72 / litre
New Delhi
Diesel Price Today
₹ 87.62 / litre
New Delhi

Source: IOCL

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
सऊदी जाने वालों की मौज! 30 पेड लीव, एक्स्ट्रा मिलेगा पैसा, जानें वहां की सरकार ने क्या-क्या बदले नियम
सऊदी जाने वालों की मौज! 30 पेड लीव, एक्स्ट्रा मिलेगा पैसा, जानें वहां की सरकार ने क्या-क्या बदले नियम
पुणे में खौफनाक वारदात, चलती क्लास के बीच बच्चे का गला काटकर फरार हुआ क्लासमेट! स्टूडेंट गैंगवॉर की आशंका
पुणे में खौफनाक वारदात, चलती क्लास के बीच बच्चे का गला काटकर फरार हुआ क्लासमेट!
ब्रिटेन से निकाले जाएंगे लाखों मुसलमान! भारत पर सबसे ज्यादा असर कैसे?
ब्रिटेन से निकाले जाएंगे लाखों मुसलमान! भारत पर सबसे ज्यादा असर कैसे?
IND VS SA: 'रन नहीं बना पा रहा हूं लेकिन...' मैच के बाद ये क्या बोल गए सूर्यकुमार यादव
'रन नहीं बना पा रहा हूं लेकिन...' मैच के बाद ये क्या बोल गए सूर्यकुमार यादव
लियोनल मेसी से मिलने के लिए क्रेजी हुए बॉलीवुड सेलेब्स, टाइगर श्रॉफ इस कारण हो गए ट्रोल
लियोनल मेसी से मिलने के लिए क्रेजी हुए बॉलीवुड सेलेब्स, टाइगर श्रॉफ इस कारण हो गए ट्रोल
10 से 5 की नौकरी और बंपर छुट्टियां, बॉम्बे हाई कोर्ट की इन वैकेंसीज में तुरंत कर लें अप्लाई
10 से 5 की नौकरी और बंपर छुट्टियां, बॉम्बे हाई कोर्ट की इन वैकेंसीज में तुरंत कर लें अप्लाई
Video: पाकिस्तान में महिला रिपोर्टर को बैल ने मारी जोरदार टक्कर, उसके बाद जो हुआ हैरान कर देगा
Video: पाकिस्तान में महिला रिपोर्टर को बैल ने मारी जोरदार टक्कर, उसके बाद जो हुआ हैरान कर देगा
Year Ender 2025: इस साल महाकुंभ में छाए रहे ये बाबा, IIT वाले बाबा ने तो उड़ा दिया था गर्दा
इस साल महाकुंभ में छाए रहे ये बाबा, IIT वाले बाबा ने तो उड़ा दिया था गर्दा
Embed widget