Election live Voting Reaction: एमपी और छत्तीसगढ़ में वोटिंग के बीच भूपेश बघेल के बेटे बोले- 'प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी'
Assembly Election 2023 Voting Live Reaction: मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों और छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर 2023 को वोटिंग की जा रही है

Background
Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर आज यानी शुक्रवार (17 नवंबर 2023) को मतदान होगा जबकि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 17 नवंबर को ही 70 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. मध्य प्रदेश में वोटिंग सुबह सात बजे शुरू हो जाएगी और शाम 5 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे.
छत्तीसगढ़ में वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू होगी और शाम 5 बजे तक वोटिंग बंद कर दी जाएगी. छत्तीसगढ़ के 22 जिलों की 70 विधानसभा सीटों पर ये वोट डाले जा रहे हैं. अभिनेता और निर्वाचन आयोग के ‘नेशनल आइकन’ राजकुमार राव ने बृहस्पतिवार को आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में नागरिकों से मतदान करने का आग्रह किया. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में मध्य प्रदेश के लोगों से अपना कर्तव्य पूरा करने की अपील की.
राव ने चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा बनाए गए एक वीडियो को साझा करते हुए लिखा, ‘‘यह मध्य प्रदेश में मतदान का दिन है. अपना कीमती वोट डालना और अपना कर्तव्य निभाना न भूलें.'' निर्वाचन आयोग ने इससे पहले अभिनेता पंकज त्रिपाठी, आमिर खान, सचिन तेंदुलकर, एम एस धोनी और एम सी मैरी कॉम को ‘नेशनल आइकन’ बनाया था.
वोटिंग शुरू होने से एक दिन पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नर्मदा तट पर पहुंचे और नदी की पूजा अर्चना की. तो वहीं उनके प्रतिद्वंदी मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, 'मुझे मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर पूरा विश्वास है कि वह सच्चाई का साथ देंगे. आज हर वर्ग परेशान (बीजेपी से) हैं उन्हें सच्चाई का पता है. मध्य प्रदेश के मतदाता प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रखेंगे.'
वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बयान पर शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिक्रिया दी और कहा, 'प्रियंका गांधी इतना नीचे उतर सकती हैं ये मेरी कल्पना नहीं थी. अभिनेता बोलना फिल्मों के नाम लेना, चुनाव एक्टिंग के लिए होता है क्या? चुनाव फिल्मों के लिए होता है क्या? चुनाव सलमान खान के नाम पर होता है क्या? चुनाव जनता के मुद्दों पर होते हैं. इससे पता चलता है कि कांग्रेस के पास मुद्दे नहीं है.'
Election live Voting Reaction: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में बोले भूपेश बघेल, 'लोगों का भरोस कांग्रेस'
छत्तीसगढ़ में वोटिंग के बीच सीएम भूपेश बघेल ने कहा, 'हर जगह से अच्छी खबरें आ रही हैं. लोग मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. जो लोग घर पर हैं उनसे मैं अपील करता हूं कि वे अपना वोट डालें.
कांग्रेस की जीत पर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा, 'हर जगह एक तरफा माहौल है, लोगों का भरोसा कांग्रेस पर है.'
Election live Voting Reaction: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह बोले, 'नरोत्तम मिश्रा को चुनाव लडने का हक नहीं'
मेरी एसपी से बात हुई है और वहां पर शांति है, नरोत्तम मिश्रा का बयान भड़काने वाला है. नरोत्तम जिस तरह की हरकत करता है उसे चुनाव लडने का हक नहीं है. राजनगर के छतरपुर में हमारे एक कार्यकर्ता को रौंदा दिया गया है यहां पूरी तरह से गुंडागर्दी हो रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























