Assembly Election 2022 Dates Schedule Live Updates: हिमाचल में बजा चुनावी बिगुल, विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ एलान
Assembly Election 2022 Dates Live: चुनाव आयोग ने कहा कि हम सही तरीके से चुनाव करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इलेक्शन हम फ्री, फेयर और सही तरीके से करवाने का प्रयास करेंगे.

Background
Assembly Election 2022 Dates Live: चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तारीख की घोषणा कर दी है. राज्य में 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 8 दिसबंर को नतीजे आएंगे. हिमाचल में 68 सीटें हैं और यहां सत्तारूढ़ बीजेपी का मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी से है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल आठ जनवरी को समाप्त होगा.
आयोग ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग सही तरीके से चुनाव करवाने के लिए प्रतिबद्ध है. इलेक्शन हम फ्री, फेयर और सही तरीके से करवाने का प्रयास करेंगे. साथ ही चुनाव आयोग ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि नामांकन के अंतिम दिन तक मतदाता अपना वोटिंग रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 80 साल से अधिक उम्र के लोग, दिव्यांग और कोरोना प्रभावित लोगों को पोस्टल बैलट की सुविधा मिलेगी. कुछ पोलिंग स्टेशन ऐसे होंगे जिसमे सभी पोलिंग कर्मचारी महिलाएं होगी. सुरक्षा कर्मी भी महिलाएं होंगी.
आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव की घोषणा नहीं की है. गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 18 फरवरी को समाप्त होगा. आयोग ने चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लेने के लिए हाल ही में दोनों राज्यों का दौरा किया था. गुजरात और हिमाचल में मुख्यतौर पर बीजेपी, कांग्रेस और आप के बीच मुकाबला है. तीनों दलों के शीर्ष नेता लगातार प्रचार कर रहे हैं.
गुजरात चुनाव को लेकर आज शाम 6 बजे बीजेपी की मीटिंग
गुजरात चुनाव को लेकर आज शाम 6 बजे पीएम निवास पर बीजेपी की एक बड़ी बैठक होगी. इसमें पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, गुजरात के सीएम, सीआर पाटिल, बीएल संतोष और जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे.
हिमाचल में चुनावों की तारीखों का एलान
मुख्य चुनाव आयोग ने कहा, हिमाचल में 17 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा. हिमाचल में एक ही फेज में चुनाव होगा. 25 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 27 तक नामांकनों की स्क्रूटनी होगी. 29 अक्टूबर को नाम वापस लिए जा सकेंगे. वोटिंग 12 नवंबर को होगी, 8 दिसंबर को काउंटिंग होगी.
Source: IOCL





















