Assam: असम में अब तक कुल 53 जिहादियों को किया गया गिरफ्तार, हिमंत बिस्वा सरमा बोले- पांच अब भी हैं फरार
Assam News: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य में मार्च 2022 से अब तक चरमपंथ की गतिविधि के नौ मामले दर्ज किये गये हैं.

Assam News: असम सरकार ने शनिवार (24 दिसंबर) को विधानसभा में जिहादियों का मुद्दा उठाया. सरकार ने विधानसभा में बताया कि राज्य में अब तक कुल 53 जिहादियों को गिरफ्तार किया गया है. सरकार ने यह भी बताया कि गिरफ्तार किए गए जिहादियों में से एक बांग्लादेशी है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने विधानसभा में बताया कि बांग्लादेश के रहने वाले पांच अन्य जिहादी अब भी फरार हैं.
प्रदेश का गृह विभाग मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के पास है. सीएम भारतीय जनता पार्टी के विधायक तेरास गोवाला के अतारांकित प्रश्न का उत्तर दे रहे थे. हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि प्रदेश में मार्च 2022 से अब तक चरमपंथ की गतिविधि के नौ मामले दर्ज किये गये हैं.
हिमंत बिस्वा सरमा ने क्या कहा?
उन्होंने बताया कि ये मामले बरपेटा, बोंगइगांव, मोरीगांव, धुबरी, गोलपाड़ा, तामुलपुर और नलबाड़ी जिलों में दर्ज किये गये हैं, जो चरमपंथी ताकतों का गढ़ है. सीएम ने कहा कि इनमें से एक मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) कर रहा है, जिसमें जांच एजेंसी अदालत के समक्ष आरोप पत्र दायर कर चुकी है.
पांच बांग्लादेशी हैं अभी फरार
सरमा ने दोहराया कि प्रदेश में अब तक 53 कथित जिहादियों को पकड़ा गया है. उन्होंने कहा कि पकड़ा गया बांग्लादेशी नागरिक इमाम (धार्मिक शिक्षक) और मदरसा शिक्षक के तौर पर बरपेटा में काम कर रहा था. मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच अन्य बांग्लादेशी अभी फरार हैं, उन पर अलग-अलग मदरसों में उपदेश देकर मुस्लिम युवकों को जिहादी बनाने का आरोप है. हाल के कुछ महीनों में असम में बांग्लादेश के आतंकी संगठन अंसार उल इस्लाम के 5 मॉड्यूल का पर्दाफाश हुआ है. इस संगठन के 6 सदस्य असम आए और यहां के युवाओं को बरगलाने की कोशिश कर रहे थे.
ये भी पढ़ें-
Jammu-Kashmir: सैयद अली शाह गिलानी के नाम पर रजिस्टर्ड घर जम्मू कश्मीर SIA ने किया सील, यह है कारण
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















