असम भाजपा ने 15 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित, जानें- वजह
असम में भाजपा ने दिलीप कुमार पॉल समेत 15 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. निष्कासित किए गए नेता पार्टी की तरफ से विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज थे.

गुवाहाटी: असम भाजपा ने विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष दिलीप कुमार पॉल समेत 15 नेताओं को बृहस्पतिवार को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. निष्कासित किए गए नेता पार्टी की तरफ से विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज थे और उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरा था.
टिकट न मिलने से थे नाराज भाजपा प्रदेश महासचिव राजदीप रॉय ने कहा कि पार्टी के असम प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार दास ने तत्काल प्रभाव से अनुशासनात्मक कार्रवाई को मंजूरी दी. निष्कासित 15 सदस्यों में से एक पॉल हैं जिन्होंने टिकट न मिलने पर भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और वो सिलचर से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
ABP News Survey: क्या योगी सरकार के 'लव जिहाद कानून' का समर्थन करती है यूपी की जनता?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















