एक्सप्लोरर
अल्पसंख्यकों पर कोविंद के पुराने बयान की ओवैसी ने की आलोचना

हैदराबाद: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने राम नाथ कोविंद के मुसलमानों को लेकर एक पुराने बयान पर कड़ी आलोचना जताई है. रामनाथ कोविंद एनडीए के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुने गए हैं, जिसके बाद ओवैसी ने उनके बयान की निंदा की. ओवैसी ने साल 2010 में मुसलमानों और ईसाइयों को देश के लिए 'एलियन' बताने की उनकी कथित टिप्पणी को लेकर यह आलोचना की है. उन्होंने हैदराबाद की एक जनसभा में कहा, ''राष्ट्रपति चुनाव आ गया है. बीजेपी के उम्मीदवार ने 2010 में एक बयान दिया था. उन्होंने क्या बयान दिया था? मुसलमान और ईसाई इस राष्ट्र के लिए एलियन हैं. इसका मतलब है कि हमारा यहां कोई लेना देना नहीं है.'' हैदराबाद से लोकसभा सांसद ओवैसी ने कोविंद को समर्थन की घोषणा करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही उनके गठबंधन सहयोगी एवं राजद नेता लालू प्रसाद पर भी निशाना साधा और दोंनों को ''ड्रामेबाज'' बताया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
इंडिया
Source: IOCL























