Triple Murder: RSS कार्यकर्ता की हत्या पर बोले औवैसी- संघ का विरोध, लेकिन हत्यारों को मिले कड़ी सज़ा
मुर्शिदाबाद में 35 साले के मृतक स्कूल टीचर और आरएसएस कार्यकर्ता बंधु प्रकाश पाल और उनकी गर्भवती पत्नी और आठ साल के बेटे की हत्या कर दी गई. तीनों के शव मंगलवार को मुर्शिदाबाद के जियागंज में उनके घर में खून से सने मिले थे.

मुर्शिदाबाद: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता और उसकी पत्नी-बेटे की हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है. कई वरिष्ठ नेताओं ने ट्वीट कर हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या की निंदा की है. उन्होंने राज्य की ममता बनर्जी सरकार से हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. ओवैसी ने कहा है कि कानून के नियमों की अनदेखी नहीं की जा सकती.
असदुद्दीन ओवैसी ने क्या ट्वीट किया है?
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘’ममता बनर्जी को यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि अपराधियों को इस नृशंस अपराध के लिए कड़ी से कड़ी सजा मिले.’’ उन्होंने कहा, ‘’हम हमेशा आरएसएस की विचारधारा और कार्यों का विरोध करेंगे, लेकिन इस बर्बर हिंसा के लिए ये कभी आधार नहीं बन सकता. कानून के नियमों की अनदेखी नहीं की जा सकती.’’

वहीं, इस मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी ट्वीट किया है. स्वरा भास्कर ने कहा है, ''चौंकानेवाला, भीषण और पूरी तरह से निंदनीय! इस अमानवीय अपराध के लिए शर्मसार हैं. आशा है कि इस मामले पर त्वरित सुनवाई होगी और न्याय मिलेगा.''

क्या है मामला?
बता दें कि मुर्शिदाबाद में 35 साले के मृतक स्कूल टीचर और आरएसएस कार्यकर्ता बंधु प्रकाश पाल और उनकी गर्भवती पत्नी और आठ साल के बेटे की हत्या कर दी गई. तीनों के शव मंगलवार को मुर्शिदाबाद के जियागंज में उनके घर में खून से सने मिले थे. उस समय दुर्गा पूजा चल रही थी. पुलिस अधिकारी ने कहा कि अज्ञात उपद्रवियों ने तीनों की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक उसे एक डायरी का पन्ना मिला है जिसमें दंपती के बीच तनावपूर्ण रिश्तों की बात सामने आ रही है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘जांच जारी है. हम हर कोण से जांच कर रहे हैं. लेकिन हमें इस तरह का कोई साक्ष्य नहीं मिला है कि वह किसी संगठन या राजनीतिक दल के सदस्य या समर्थक थे या नहीं.’’
यह भी पढ़ें-
फ्रांस दौरे के बाद स्वदेश लौटे राजनाथ सिंह, राफेल की पूजा पर बोले- जो सही लगा वो किया, आगे भी करूंगा
क्रिकेटर मनीष पांडे इस खूबसूरत एक्ट्रेस से करेंगे शादी, तारीख हुई तय
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























