एक्सप्लोरर
'आम आदमी हूं' का नारा लगाने वाले केजरीवाल सत्ता में आते ही बन गए खास- शाहनवाज हुसैन
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अन्ना आंदोलन को जरिया बनाकर राजनीति में आने वाले केजरीवाल ने वादे बहुत किए लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं किया. वो बस विज्ञापन के जरिए ही दिल्ली के लोगों को दिखते रहे.

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने विकासपुरी में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में खोखले वादों वाली नहीं बल्कि विकासवादी एवं राष्ट्रवादी भाजपा सरकार को चुनें. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों ने निगम और लोकसभा के चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत देकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को सिरे से नकार दिया. अन्ना आंदोलन को जरिया बनाकर राजनीति में आने वाले केरजीवाल ने वादे बहुत किए लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं किया. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मैं आम आदमी हूं का नारा लगाने वाले केजरीवाल ने सत्ता में आते ही खुद को खास बना लिया और बस विज्ञापन के जरिए ही दिल्ली के लोगों को दिखते रहे. न स्कूल बने, न कॉलेज, केजरीवाल सरकार ने दिखावे के लिए मोहल्ला क्लिनिक बनवाया लेकिन ईलाज की सुविधा नहीं दी. कांग्रेस से गठबंधन नहीं होने पर केजरीवाल मुस्लिम वोटरों को एकतरफा करने फिराक में हैं. इसलिए आम आदमी पार्टी व कांग्रेस के नेता ने साजिशन नागरिकता कानून को लेकर दिल्ली के लोगों को गुमराह किया और हिंसा भड़काने का काम किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि धार्मिक रूप से प्रताड़ित पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान में जो हिन्दू-सिख थे वो किसी तरह भारत आए और इन्हीं शरणार्थियों को नागरकिता देने के लिए नागरिकता संशोधन कानून लाया गया लेकिन संवेदनहीन पार्टियों को उनकी पीड़ा समझ में नहीं आई. शाहनवाज हुसैन ने कहा भाजपा जात, धर्म के नाम पर काम नहीं करती है और इसीलिए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के रास्ते पर मोदी जी ने देश को आगे बढ़ाया और जितने भी निर्णय लिए वो कोर्ट के जरिए लिए ताकि देश में कोई तनाव न हो. देश का विकास विपक्षी पार्टियों से देखा नहीं जा रहा है इसलिए वो बौखला गए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने विकास को दिल्ली तक पहुंचने ही नहीं दिया और चुनाव नजदीक आते ही काम करने का नाटक करने लगे. केजरीवाल के झूठ से परेशान दिल्ली की जनता भी अब भाजपा को जिताने का मन बना चुकी है. अरविंद केजरीवाल ने बिहार के लोगों को अपमानित किया है, सबक सिखाएगी जनता - सुशील कुमार मोदी कांग्रेस और केजरीवाल का जॉइंट वेंचर है शाहीनबाग, जिसका प्रयोग वो सत्ता पाने के लिए कर रहे हैं- अनिल विज
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
जम्मू और कश्मीर
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL























