एक्सप्लोरर
दिल्ली: BJP विधायक के बिगड़े बोल, कहा- ‘केजरीवाल आतंकी हैं और रहेंगे, वह टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथी’
बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा तो अब बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक ओपी शर्मा ने सीएम अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी बताया है.ओपी शर्मा ने कहा- केजरीवाल ने एक बार फिर दिल्ली की जनता की आखों में धूल झोंकी है. ये शातिर ठग है. इनकी पोल जरा देर से खुलेगी.

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी को संयोजक अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी कहने का सिलसिला अभी थमा नहीं है. पहले बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा तो अब बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक ओपी शर्मा ने सीएम अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी बताया है. ओपी शर्मा ने कहा है कि केजरीवाल टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथी हैं. वह आतंकी हैं और रहेंगे. केजरीवाल ने आतंकवाद से भी घिनौना काम किया- BJP विधायक दिल्ली की विश्वास नगर सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे बीजेपी विधायक ओपी शर्मा ने कहा, ‘’अगर आतंकवाद से भी घिनौना कोई शब्द है तो वैसा काम केजरीवाल ने किया है. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के साथ खड़े होने वाले, पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता का काम करने वाले को हम आतंकवादी ना कहें तो क्या कहें?’’ CAA के बाद NRC आएगा- BJP विधायक ओपी शर्मा ने आगे कहा, ‘’केजरीवाल ने एक बार फिर दिल्ली की जनता की आखों में धूल झोंकी है. ये शातिर ठग है. इनकी पोल जरा देर से खुलेगी.’’ उन्होंने कहा, ‘’हार के बाद भी बीजेपी की नीतियों में कोई बदलाव नहीं आएगा. देश में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के बाद एनआरसी भी आएगा और जनसंख्या नियंत्रण कानून भी आएगा.’’ दिल्ली में पार्टी की हार पर ओपी शर्मा ने कहा, ‘’हम हार का विश्लेषण करेंगे. जनता से लगातार जुड़े रहने और आलाकमान के आशीर्वाद की वजह से मुझे जीत मिली है. हम जनता को अपना सन्देश ठीक से नहीं दे पाए, इसे ठीक करेंगे.’’ प्रवेश वर्मा भी केजरीवाल को कह चुके हैं आतंकवादी दिल्ली चुनाव के लिए प्रचार के दौरान बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने अपने भाषण में कहा था, ‘’केजरीवाल अगर जीतकर आये तो मादीपुर की सड़कें शाहीन बाग बन जाएंगी. दिल्ली में केजरीवाल जैसे नटवरलाल और आतंकवादी छुपे हुए हैं, उन्हें बाहर निकालना है. कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ें या दिल्ली में ‘केजरीवाल जैसे आतंकवादी से.’’ यह भी पढ़ें- दिल्लीः राष्ट्रवाद के मुद्दे पर AAP ने BJP को घेरा, राष्ट्र निर्माण कैंपेन जारी कर 11 लाख लोग जोड़े VP मेनन की जीवनी के हवाले से बोले विदेश मंत्री जयशंकर- 'पटेल को कैबिनेट में नहीं चाहते थे नेहरू'
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
स्पोर्ट्स
Source: IOCL






















