Arvind Kejriwal Arrested Highlights: 'जेल से रिहा होंगे केजरीवाल, देश में लाएंगे क्रांति', भगवंत मान ने बताया दिल्ली में कैसे चलेगी सरकार
Arvind Kejriwal News Highlights: आतिशी की ओर से शनिवार (23 मार्च, 2024) को दावा किया गया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) बीजेपी का दाहिना हाथ है.

Background
Arvind Kejriwal News Highlights: दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद शनिवार (23 मार्च, 2024) को आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में आरोप-प्रत्यारोप का दौर देखने को मिला. दिल्ली में मंत्री और आप की नेता आतिशी ने दावा किया कि बीजेपी वाले लोग चाहते हैं कि आप के नेता हिरासत में ले लिए जाएं और वे चुनाव प्रचार न कर सकें. आप का ऑफिस सीज कर दिया गया है. आप इस बारे में चुनाव आयोग से शिकायत करेगी. हम और हमारे कार्यकर्ता इस तानाशाही को हराएंगे. जहां-जहां आप सब की ज़िम्मेदारी है, वहां जाकर चुनाव प्रचार करें.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक्शन को लेकर शिवसेना के सीनियर नेता संजय राऊत भड़के हैं. उन्होंने दावा किया देश में फिलहाल जंगलराज की स्थिति और किसी को भी गिरफ्तार किया जा सकता है, जबकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि देश में लोकतंत्र और संविधान खतरे में है. सभी राज्यों में ऑपरेशन लोटस चल रहा है. सारे विपक्षी दलों के साथ यही हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी एकाधिकारवाद ला रहे हैं.
विपक्षी दलों के इन नेताओं की ये टिप्पणियां ऐसे वक्त पर आई हैं, जब दिल्ली सीएम और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को राष्ट्रीय राजधानी के स्पेशल कोर्ट ने शुक्रवार (22 मार्च, 2024) को आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में 28 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेजा है.
अरविंद केजरीवाल पर ED ने क्या कहा?
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दावा किया कि कथित आबकारी घोटाला मामले में अपराध से हासिल कमाई की ‘‘बड़ी लाभार्थी’’ रही आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से मनी लॉन्ड्रिंग कराए जाने के लिए अरविंद केजरीवाल ने खुद के दिल्ली के मुख्यमंत्री पद पर होने का फायदा उठाया. रिमांड की मांग करते हुए ईडी ने पीएमएलए के तहत गठित स्पेश कोर्ट से यह भी कहा था, "दिल्ली सरकार के मंत्रियों, आप नेताओं और बाकी लोगों के साथ सांठगांठ करने वाले सीएम केजरीवाल दिल्ली आबकारी घोटाले के सरगना और मुख्य षड्यंत्रकारी हैं."
Arvind Kejriwal Arrested Live Updates: 'विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं अरविंद केजरीवाल'- बीजेपी नेता
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बीजेपी नेता शाइना एनसी ने कहा, "अरविंद केजरीवाल विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं. अब समय आ गया है कि सच्चाई सार्वजनिक हो. इस बात के सबूत हैं कि कैसे कुछ लोगों के हित में शराब की अनुमति पूरी तरह से गलत थी. यह एक ऐसा मामला है जो पीएमएलए के अंतर्गत आता है और कार्रवाई करना ईडी के अधिकार क्षेत्र में है.''
Arvind Kejriwal Arrested Live Updates: क्रांति लाएंगे केजरीवाल- भगवंत मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को कहा कि आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रिहा होंगे और देश में क्रांति लाएंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























