Arvind Kejriwal Bail News Highlights: कल से चुनाव प्रचार में जुटेंगे अरविंद केजरीवाल, साउथ दिल्ली में कर सकते हैं रोड शो
Arvind Kejriwal Bail News Highlights: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं. आम आदमी पार्टी ने फूल बरसा कर उनका स्वागत किया है.

Background
Arvind Kejriwal Bail Highlights: दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार सीएम अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार (10 मई) को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है. जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल ने कहा, "मैं लोगों को उनकी शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, जिसके कारण मैं वापस आया हूं. देश तानाशाही के दौर से गुजर रहा है और हम सभी को इसे बचाना है. मैं पूरी ताकत से तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं, लेकिन इस तानाशाही को हराने के लिए 140 करोड़ लोगों को एक साथ आना होगा. दोपहर 1 बजे, हम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पार्टी कार्यालय जाएंगे और फिर शायद भगवंत मान के साथ दक्षिण दिल्ली में एक रोड शो होगा."
जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने केजरीवाल और ईडी की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी और अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
ईडी ने क्या कहा?
ईडी ने मामले में अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत के मुद्दे पर हलफनामा सुप्रीम कोर्ट में दायर कर कहा कि चुनाव में प्रचार करने का अधिकार न तो मौलिक अधिकार है और न ही संवैधानिक.
एजेंसी ने अपने हलफनामे में लिखा, ‘‘उपरोक्त तथ्यात्मक और कानूनी दलीलों के मद्देनजर अंतरिम जमानत के आग्रह को खारिज कर दिया जाना चाहिए, क्योंकि यह कानून के स्थापित सिद्धांतों के विपरीत होगा जो संविधान की मूल विशेषता है.’’
ईडी ने एफिडेविट में कहा, ‘‘केवल राजनीतिक चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत देना समानता के नियम के खिलाफ होगा और भेदभावपूर्ण होगा, क्योंकि प्रत्येक नागरिक का कार्य/व्यवसाय/पेशा या गतिविधि उसके लिए समान रूप से महत्वपूर्ण है.’’
अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?
आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल की ओर से कोर्ट में पेश हुए अभिषेक सिंघवी ने पिछली सुनवाई के दौरान दलील दी थी कि दिल्ली में 25 मई को चुनाव है, केजरीवाल कोई आदतन अपराधी नहीं हैं.
दरअसल, केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वह न्यायिक हिरासत के तहत तिहाड़ जेल में बंद हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी ने आरोप लगाया है कि शराब नीति को तैयार करने और लागू करने में गड़बड़ी हुई है. ईडी ने इसका मुख्य साजिशकर्ता केजरीवाल को करार दिया है.
Arvind Kejriwal Bail Live: केजरीवाल की रिहाई पर क्या बोले मनोज तिवारी?
अरविंद केजरीवाल के अंतरिम जमानत पर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट का आज का फैसला अरविंद केजरीवाल के चेहरे पर भ्रष्टाचार के दाग को स्पष्ट रूप से उजागर करता है. उन्हें कुछ शर्तों पर रिहा किया गया है जिसमें यह भी शामिल है कि वह मुख्यमंत्री कार्यालय और सचिवालय नहीं जा सकते. वह जांच से जुड़े अधिकारियों से बात नहीं कर सकते."
VIDEO | Here’s what BJP leader Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) said on the Supreme Court granting interim bail to Arvind Kejriwal till June 1.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 10, 2024
“Supreme Court’s decision today clearly highlights the blot of corruption on Arvind Kejriwal’s face. He has been released on certain… pic.twitter.com/0rFLzz5EcW
Arvind Kejriwal Bail Live: सरकार भविष्य में ऐसी गलती नहीं करेगी- केजरीवाल के अंतरिम जमानत पर बोले खरगे
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ''उन्हें चुनाव के समय गिरफ्तार किया गया था और अब कोर्ट ने यह राहत दी है. सरकार भविष्य में ऐसी गलती नहीं करेगी.'' .
#WATCH | Vijayawada, Andhra Pradesh: On interim bail to Delhi CM Arvind Kejriwal, Congress president Mallikarjun Kharge says, "He was arrested at the time of elections and now the court has given this relief. The government will not make such a mistake in the future...." pic.twitter.com/6uG8Iaaq14
— ANI (@ANI) May 10, 2024
Source: IOCL























