कल राज्यसभा की सदस्यता की शपथ लेंगे अरुण जेटली
सूत्रों ने बताया कि जेटली को कल 11 बजे राज्यसभा के अध्यक्ष एम वेंकैया नायडु के कक्ष में शपथ दिलायी जाएगी. जेटली को दोबारा चुने जाने के बाद तीन अप्रैल को दोबारा राज्य सभा का नेता बनाया गया था.

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली राज्य सभा के अपने अगले कार्यकाल के लिए कल शपथ लेंगे. जेटली को इस बार उत्तर प्रदेश से राज्य सभा के लिए चुना गया है लेकिन वह अपनी बीमारी की वजह से अब तक शपथ नहीं ले सके हैं. उनकी किडनी की बीमारी का इलाज चल रहा है और उनके स्वास्थ्य की स्थितियों को देखते हुए उनके शपथग्रहण के लिए विशेष इंतजाम किया गया है.
सूत्रों ने बताया कि जेटली को कल 11 बजे राज्यसभा के अध्यक्ष एम वेंकैया नायडु के कक्ष में शपथ दिलायी जाएगी. जेटली को दोबारा चुने जाने के बाद तीन अप्रैल को दोबारा राज्य सभा का नेता बनाया गया था. वह दो अप्रैल से अपने कार्यालय नहीं गए हैं और नियंत्रित वातावरण में घर से ही काम कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री को बीच में नौ अप्रैल को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था जहां उनका डायलसिस किया गया. इससे पहले जेटली ने ट्वीटर संदेश में कहा था उनके किडनी की तकलीफ और कुछ संक्रमण का इलाज चल रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















