अरुण जेटली: नरेंद्र मोदी के मुकाबले विपक्ष के पास 2019 में प्रधानमंत्री पद का कोई दावेदार नहीं
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक बार फिर विपक्ष पर हमला किया है. उन्होंने बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पहले विपक्ष को प्रधानमंत्री पद का कोई उम्मीदवार तो ढूंढ लेने दीजिए.

नयी दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि देश में प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी के मुकाबले में कोई नहीं है. तीन राज्यों में कांग्रेस की जीत के बाद 2019 में विपक्ष की ओर से चुनौती बढ़ने के मुद्दे पर शनिवार को उन्होंने यह बयान दिया. सत्तारुढ़ बीजेपी की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेवाईएम को सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रधानमंत्री के ‘गतिशील और योग्य नेतृत्व’ में पार्टी केंद्र में फिर सरकार बनाए.
बीजेवाईएम के एक बयान के अनुसार जेटली ने कहा,‘‘वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी की तुलना या मुकाबले में कोई नहीं है जो भारत को विकास के पथ पर ले जा रहे हैं." अबतक प्रधानमंत्री पद के लिए कोई उम्मीदवार नहीं पेश कर पाने के लिए विपक्ष पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि पहले उन्हें नेतृत्व का मुद्दा हल कर लेने दीजिए और मोदी के खिलाफ नेता पेश करने दीजिए.
जेटली ने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी जैसे निर्णायक प्रधानमंत्री समय की मांग हैं जो भारत को आगे ले जाने के एकमात्र एजेंडे पर काम करते हैं.’’ उन्होंने मोदी सरकार के कार्यों का जमीनी स्तर पर प्रचार करने की जरुरत पर बल दिया. उन्होंने युवा मोर्चा के पदाधिकारियों से हर उस व्यक्ति तक पहुंचने की अपील की जो सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं.
यह भी पढ़ें-
प्रणब मुखर्जी: भारतीय शिक्षण संस्थान में पढ़ाई की गुणवत्ता पर दिया जाए ध्यान राफेल विवाद: SC के आदेश में सुधार के लिए सरकार ने दी याचिका, कहा - 'पीएसी ने रिपोर्ट देख ली', इस वाक्य को सुधारा जाएSource: IOCL





















