देश में लगातार दूसरे दिन आए करीब 35 हजार कोरोना केस, शोपियां में तीन आतंकी ढेर | पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 34,884 नए मामले सामने आए और 671 लोगों की मौत हुई है. शोपियां में तीन आतंकी ढेर, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें....

आज अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा कोरोना के मामले ब्राजील में नहीं भारत में आए हैं. पिछले 24 घंटे में इस संक्रमण के सबसे ज्यादा 34,884 नए मामले सामने आए और 671 लोगों की मौत हुई है. जबकि ब्राजील में 33,959 नए मामले आए हैं. भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 10,38,716 हो गई है.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3jfSizH
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के अमशीपोरा इलाके में शनिवार सुबह से ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इस मुठभेड़ में अबतक तीन आतंकियों को मार गिराया जा चुका है. बाकी आतंकियों के खिलाफ भी ऑपरेशन जारी है.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3975RNb
लद्दाख में सीमा सुरक्षा का जायजा लेने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान सीमा पर नियंत्रण रेखा पर स्थिति की समीक्षा करेंगे. अगर मौसम ने साथ दिया तो रक्षामंत्री आज श्री अमरनाथ जी का दर्शन करेंगे.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3hb1aEN
राम मंदिर निर्माण को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की आज महत्वपूर्ण बैठक अयोध्या में होगी. बैठक को लेकर न्यास के महामंत्री चम्पत राय ने दावा किया है कि आज भूमि पूजन की तारीख़ की घोषणा होगी. राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण कार्य की तैयारी पूरी की जा चुकी है.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/3eD42Zl
दुनियाभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2.36 लाख नए मामले सामने आए हैं, जबकि 5,468 लोगों की मौत हो गई. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनिया में एक करोड़ 41 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि मरने वालों की संख्या पांच लाख 99 हजार के पार पहुंच गई है.
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/2OAxapB
Bachchan Family Health Update: ऐश्वर्या राय का बुखार हुआ कम, बच्चन परिवार की हालत में सुधार
पढ़ें पूरी खबर- https://bit.ly/30lFvmK
Source: IOCL























