तेलंगाना में जिस फैसले पर मचा बवाल, अब उसी राह पर चले चंद्रबाबू नायडू! बढ़ा दी BJP की टेंशन
Andhra Pradesh Govt Ramadan: तेलंगाना के बाद आंध्र प्रदेश सरकार ने मुस्लिम कर्मचारियों को रजामन के दौरान एक घंटे पहले छुट्टी देने का आदेश जारी किया है.

Andhra Pradesh Govt Ramadan leave: तेलंगाना के बाद अब आंध्र प्रदेश सरकार ने भी रमजान के महीने में मुस्लिम सरकारी कर्मचारियों को एक घंटा पहले कार्यालय छोड़ने की अनुमति दे दी है. मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की सरकार ने इसका ऐलान किया. ये फैसला ऐसे समय में सामने आया है, जब तेलंगाना में इसी मुद्दे पर बीजेपी की ओर से रेवंत रेड्डी की सरकार का विरोध किया जा रहा है. नायडू सरकार के फैसले ने बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है.
तेलंगाना में बीजेपी ने इस फैसले को तुष्टिकरण की राजनीति बताया और कांग्रेस सरकार पर हमला बोला, लेकिन आंध्र प्रदेश में एनडीए के सहयोगी चंद्रबाबू नायडू की सरकार ने भी यही फैसला लिया. इससे बीजेपी की स्थिति असहज हो गई है, क्योंकि एक ओर वह तेलंगाना में इसका विरोध कर रही है. दूसरी ओर आंध्र प्रदेश सरकार में बीजेपी भी शामिल है.
किन कर्मचारियों को मिलेगी यह सुविधा?
सरकारी कर्मचारी
शिक्षक
संविदा कर्मचारी
आउटसोर्सिंग कर्मचारी
बोर्ड और निगम कर्मी
सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारी
सरकारी आदेश में क्या कहा गया?
आंध्र प्रदेश सरकार के आधिकारिक आदेश में कहा गया है, "मुस्लिम सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों, संविदा, आउटसोर्सिंग, बोर्ड और सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों को 2 मार्च से 30 मार्च तक सभी कार्य दिवसों पर कार्यालय या स्कूल छोड़ने की अनुमति दी गई है, ताकि वे आवश्यक धार्मिक अनुष्ठान पूरा कर सकें."
30 मार्च तक रोजेदारों को मिलेगी राहत
रमजान का पवित्र महीना एक या दो मार्च से शुरू हो सकता है. यह चांद दिखने के हिसाब से तय होगा,मगर इससे पहले आंध्र प्रदेश सरकार ने मुस्लिम कर्मचारियों के लिए एक आदेश जारी किया है. इस आदेश के अनुसार, वहां के मुस्लिम कर्मचारियों को रमजान के महीने में एक घंटा पहले ऑफिस से जाने की अनुमति होगी. यह आदेश मुस्लिम रेग्युलर राज्यकर्मियों के साथ शिक्षकों, संविदा कर्मचारियों, आउटसोर्सिंग, बोर्ड और ग्राम/वार्ड सचिवालयों में कार्यरत मुस्लिम कर्मचारियों पर लागू होगा.
बीजेपी के लिए पेचीदा स्थिति
बता दें कि तेलंगाना सरकार ने भी मंगलवार (18 फरवरी) को रमजान के महीने में मुस्लिम सरकारी कर्मचारियों को एक घंटा पहले कार्यालय छोड़ने की अनुमति दी है. जिसको लेकर बीजेपी जोरदार विरोध कर रही थी, लेकिन आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली सरकार भी यही नीति अपना रही है. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या बीजेपी अब अपने ही गठबंधन सहयोगी पर सवाल उठाएगी?.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















