Andhra Pradesh Flood: हौंसलों के आगे कम पड़ गया बाढ़ का पानी, इस उपाय को अपनाकर शादी के मंडप तक पहुंची दुल्हन
Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश में बाढ़ के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त है. ऐसे में दो दुल्हनों के बुलंद हौंसले के आगे बाढ़ का पानी कम पड़ गया.

Andhra Pradesh Flood News: आंध्र प्रदेश में बेमौसम हुई भारी बरसात के बाद आई बाढ़ के कारण कई जिलों में भारी तबाही मची हुई है. बाढ़ के कारण कई घरों में पानी घुस गई है. भारी बारिश के कारण जहां जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है तो वहीं पानी भरने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में एक तरफ जहां लोग परेशान नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर ऐसी तस्वीरे में भी सामने आ रही है जिससे बाढ़ बेअसर सा दिख रहा है. बुलंद हौसले के आगे भारी बारिश और बाढ़ निष्प्रभावी साबित हो रहा है.
भारी बारिश और बाढ़ के बीच कुछ तस्वीरें ऐसी हैं जो यह बताती हैं कि अगर हौंसला बुलंद हो तो बाढ़ भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता है. ऐसी ही एक तस्वीर आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले से आई है जहां दुलहन हौंसले के आगे बाढ़ को हारना पड़ा. बुक्कपटनम गांव के रहने वाले आदिनारायणा की बेटी की रूपा की शादी रविवार सुबह गारलादिन के निकट कोटंटी गांव में होना था, लेकिन बाढ़ की वजह से शादी की तैयारियों में खल पड़ गई. शादी के मंडप तक पहुंचने के लिए पानी को पार करना था.
दरअसल, हुआ यूं कि बाढ़ की वजह से गांव के चारों तरफ का रास्ता बंद हो गया था, जिधर देखो सिर्फ पानी ही पानी दिख रहा था. ऐसे समय में दुल्हन और उसके परिजनों ने छोटी-छोटी नाव मंगाकर उसमें बैठकर बाढ़ की पानी को पार करके विवाह मंडप तक पहुंचे.
ऐसे ही दूसरा मामला भी है, उसी बुक्कपटनम गांव के रहने वाले गोपीनाथ की बेटी वैष्णवी की शादी हिंदुपुरम में रविवार की सुबह होनी थी. लेकिन, यहां भी बाढ़ की वजह से शादी की तैयारियों में खलल पड़ गया, शादी के मंडप तक पहुंचने के लिए पानी को पार करना था. दुल्हन को मंडप तक पहुंचाना बड़ी चुनौती था, इन्होंने भी छोटी छोटी नांव में बैठकर बाढ़ की पानी को पार करके विवाह मंडप तक तक पहुंचे. सभी लोगों के मंडप तक पहुंचने के बाद तय मुहूर्त पर अलग अलग स्थानों में दोनों की शादी संपन्न हुई.
Source: IOCL























