क्लास से निकला और लगा दी तीसरी मंजिल से छलांग! आंध्र प्रदेश में छात्र ने किया सुसाइड
Andhra Pradesh College Student Suicide: आंध्र प्रदेश के नारायण कॉलेज में एक छात्र ने क्लास के दौरान तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना कैमरे में कैद हुई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Andhra Pradesh College Student Suicide: आंध्र प्रदेश के कॉलेज में पढ़ने वाले एक फर्स्ट ईयर के छात्र ने तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. यह दिल दहला देने वाली घटना कॉलेज के कैमरे में कैद हो गई. नारायण कॉलेज के इस छात्र ने गुरुवार (23 जनवरी 2025) सुबह करीब 11.55 बजे क्लास के बीच में अचानक बाहर निकलकर यह कदम उठाया. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि छात्र ने क्लासरूम से बाहर निकलने के बाद इमारत के किनारे पर जाकर छलांग लगा दी.
क्लास में चल रही थी पढ़ाई
घटना के वक्त क्लास में पढ़ाई चल रही थी. वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि छात्र चुपचाप क्लास से निकल रहा है. इसके बाद वह सीधे इमारत के किनारे पहुंचा और तीसरी मंजिल से नीचे कूद गया. जैसे ही छात्र ने यह कदम उठाया, उसकी क्लास के क्लासमेट दौड़ते हुए बाहर आ गए.
पुलिस अधिकारी ने क्या कहा?
अनंतपुर के पुलिस अधिकारी टी. वेंकटेशुलू के अनुसार, नारायण जूनियर कॉलेज में इंटरमीडिएट फर्स्ट ईयर का छात्र, संक्रांति की छुट्टियों के बाद उस सुबह कॉलेज लौटा था. वेंकटेशुलू ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "छुट्टियों के बाद, यह लड़का गुरुवार को सुबह करीब 9:30 बजे कॉलेज आया था. जब क्लास चल रही थी, लगभग 11:55 बजे, वह अचानक क्लास से बाहर आया और तीसरी मंजिल से कूद गया."

ये वीडियो इतना भयावह है कि न्यूज टीम इसे यहां नहीं लगा सकती है.
कारण अब तक अज्ञात, जांच जारी
घटना के पीछे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि छात्र ने आत्महत्या जैसा गंभीर कदम क्यों उठाया. पुलिस का कहना है कि घटना के सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच की जाएगी. इसके साथ ही, छात्र के परिवार और दोस्तों से बातचीत कर मानसिक स्थिति के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
ये भी पढ़ें:
राजौरी में रहस्यमयी तरीके से हुई 17 मौतों के पीछे क्या थी वजह? केंद्रीय मंत्री ने कर दिया खुलासा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















