Nitin Gadkari: अमृतसर-जामनगर इकॉनोमिक कॉरिडोर का कितना हुआ काम और क्या है खासियत? नितिन गडकरी ने बताया
नितिन गडकरी ने कहा कि इस एक्सप्रेस वे के बन जाने से यात्रा के समय में दो घंटे की कटौती होगी और यात्रा के समय में 60 किमी कम हो जाएंगे.

Nitin Gadkari On Expressways: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि राजस्थान-गुजरात सीमा (Rajasthan-Gujarat Border) से NH-754A के संतालपुर खंड तक छह लेन के एक्सेस-नियंत्रित ग्रीनफील्ड राजमार्ग का काम जोरों पर है. यह खंड भारतमाला परियोजना चरण-एक के तहत गुजरात में अमृतसर-जामनगर आर्थिक गलियारे (Amritsar Jamnagar Economic Corridor) का हिस्सा है और इसे 2,030 करोड़ रुपये की परियोजना लागत पर बनाया गया है.
नितिन गडकरी ने इस संबंध ट्वीट कर जानकारी दी कि एक बार परियोजना पूरी हो जाने के बाद यात्रा के समय में दो घंटे की कटौती होगी और यात्रा की दूरी 60 किमी कम हो जाएगी. पूरे खंड में मध्य और एवेन्यू वृक्षारोपण पारिस्थितिकी तंत्र में सुधार करेगा और सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को बढ़ावा देगा.
Making #NewIndia: The Hub of World Class Infrastructure under the leadership of PM Shri @narendramodi Ji.
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) September 20, 2022
The project for 6 lane access controlled Greenfield Highway from Rajasthan/Gujarat Border to Santalpur section of NH-754A is in full progress.#PragatiKaHighway #GatiShakti pic.twitter.com/WoOqO2sEcm
गडकरी ने क्यों किया सेना का जिक्र?
नितिन गडकरी ने कहा कि यह रास्ता सशस्त्र सेना बलों के लिए भी इस्तेमाल हो सकेगा क्योंकि यह इलाका भारत-पाक सीमा के करीब है. अपने ट्वीट में गडकरी ने कहा कि भारत सरकार बेहतर कनेक्टिविटी के लिए विश्व स्तर पर बुनियादी ढांचे में परिवर्तन करने के लिए प्रतिबद्ध है.
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि सड़क आभियांत्रिकी, वाहन विनिर्माण और आपातकालीन सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों को सफल बनाने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत है.
दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर क्या कर रही है सरकार?
इसके अलावा मंगलवार को नितिन गडकरी ने प्रबंध संगठन आइमा के राष्ट्रीय सम्मेलन के अवसर पर संवाददाताओं से कहा कि सरकार सड़क सुरक्षा का ऑडिट शुरू करने की योजना बना रही है ताकि सड़कों की गुणवत्ता को सुधारा जा सके और दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके.
उन्होंने सितंबर की शुरुआत में महाराष्ट्र के पालघर में हुए एक सड़क हादसे में टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के निधन को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण एवं अचंभित करने वाला बताया, मिस्त्री की तेज रफ्तार कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई थी.
सड़क सुरक्षा के लिए क्या कर रही है सरकार?
नितिन गडकरी ने सड़क सुरक्षा के मुद्दे पर कहा कि इस बारे में लोगों को शिक्षित करना और उनका सहयोग बेहद अहम है, उन्होंने कहा कि विभिन्न अभियानों एवं विज्ञापनों के जरिये सरकार सड़कों पर लोगों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए काम कर रही है,
उन्होंने कहा कि हम सबके लिए सड़क सुरक्षा का एजेंडा सबसे ऊपर है. उन्होंने कहा कि वह 28 सितंबर को फ्लेक्स ईंधन के इस्तेमाल वाली एक परीक्षण योजना को हरी झंडी दिखाएंगे, इसमें टोयोटा की एक नई कार का इस्तेमाल होगा जो फ्लेक्स ईंधन से चलेगी.
Raju Srivastav के निधन के बाद पत्नी पर टूटा दुखों का पहाड़, बोलीं- मैं दुआ कर रही थी वो वापस आ जाएं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















