आंध्र प्रदेश में बीजेपी को मजबूत करने के लिए काम करें कार्यकर्ता: शाह

अमरावती: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे आंध्र प्रदेश में सभी स्तरों पर पार्टी को मजबूत करें. साथ ही अमित शाह ने कहना है कि राज्य को ‘‘दक्षिण के लिए बीजेपी का द्वार’’ बनाने की दिशा में सभी कार्यकर्ताओं को कड़ी मेहनत करनी चाहिए. आपको बता दें कि बीजेपी और सत्तारूढ तेलुगूदेशम पार्टी आंध्र प्रदेश में सहयोगी हैं. शाह के बयान को इस संकेत के तौर पर देखा जा रहा है बीजेपी दक्षिणी राज्य में अकेले चुनाव लड़ने का रास्ता अपना सकता है. शाह ने विजयवाड़ा में एक महासम्मेलन में पार्टी के मतदान केंद्र स्तर के 25000 से अधिक कार्यकर्ताओं से कहा, ‘‘दक्षिण में बीजेपी आंध्र प्रदेश में सबसे मजबूत दल बनकर उभरेगी. राज्य में सभी स्तरों पर बीजेपी को मजबूत करने पर ही ऐसा होगा.’’
उन्होंने महासम्मेलन को एक ‘मील का पत्थर’ और पार्टी के लिए नए अध्याय की शुरूआत बताया है. शाह का कहना है कि आंध्र प्रदेश में बीजेपी को मजबूत करने के प्रयास पिछले तीन साल से जारी हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























