अमित शाह का बड़ा बयान- दोबारा सत्ता में आए तो देशभर से घुसपैठियों को निकाल बाहर करेंगे
बीजेपी अध्यक्ष ने महागठबंधन को विपक्षी दलों का ढकोसला करार दिया और साथ ही भारत तोड़ने का आरोप लगाया.

हैदराबाद: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के राष्ट्रीय कन्वेंशन को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ पीएम मोदी भारत निर्माण पर ध्यान दे रहे हैं तो दूसरी तरफ महागठबंधन के नेता भारत तोड़ना चाहते हैं.
इसके साथ ही अमित शाह ने महागठबंधन को विपक्षी दलों का ढकोसला करार दिया और साथ ही भारत तोड़ने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उसके विपरीत नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार भारत निर्माण के लिए काम कर रही है. हैदराबाद में हुए भाजयुमो के कार्यक्रम में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि एक बार फिर मोदी सरकार सत्ता में आती है तो 19 मई के बाद देशभर से घुसपैठियों को निकाल बाहर करेंगे.
शाह ने कहा, "मोदीजी कहते हैं कि गरीबी, बेरोजगारी और असुरक्षा हटाओ. लेकिन, महागठबंधन के नेता कहते हैं कि मोदी हटाओ." महागठबंधन की आलोचना करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि उनके पास न तो नीति, न नेता और न ही कोई सिद्धांत है.
भारतीय जनता पार्टी के आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष, युवा भारत के चाणक्य श्री @AmitShah जी द्वारा विजय लक्ष्य 2019 युवा महा अधिवेशन में हमें दिए गए प्रेरणादायी मार्गदर्शन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद !#ShahAtYuvaAdhiveshan pic.twitter.com/sHB0AQFCae
— Poonam Mahajan (@poonam_mahajan) October 28, 2018
माओवादियों के साथ कथित संबंधों को लेकर महाराष्ट्र सरकार के द्वारा सामाजिक कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर शाह ने उनपर प्रहार किया. उन्होंने कहा, "मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि जो कोई भी भारत तोड़ो का नारा लगाएगा, वह सलाखों के पीछे होगा और उसे कभी माफ नहीं किया जाएगा." इसी बीच ही बीजेपी अध्यक्ष और युवा मोर्चा की अध्यक्ष ने
रैली में भाषण के बाद खुद बीजेपी अध्यक्ष मंच पर खड़ी भाजयुमो की राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद पूनम महाजन को चाय पिलाते दिखे. पास में ही खड़े बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामलाल भी चाय की चुस्कियां लेते हुए नज़र आएं.
Our BJP National President Shri @AmitShah ji unveiled customized tea cups & NaMo 2.0 T-shirts specially customized as @BJYM merchandises at the closing ceremony of Vijay Lakshya 2019 Yuva Maha Adhiveshan. Thank you @kunalsawhney3 ji & @aashish81us ji !#ShahAtYuvaAdhiveshan pic.twitter.com/QyDl41Rgj6
— Poonam Mahajan (@poonam_mahajan) October 28, 2018
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















