Election Result 2023: चुनाव परिणामों पर अमित शाह का विपक्ष पर वार, 'रिजल्ट ने यह साबित कर दिया है कि तुष्टीकरण और जाति...'
Assembly Election Result 2023: राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी लोगों के दिल में हैं.

Assembly Election Result: राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर रविवार (3 दिसंबर) को बड़ा हमला किया. उन्होंने कहा कि आज के चुनाव परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि तुष्टीकरण और जाति में बांटने की राजनीति के दिन समाप्त हो चुके हैं.
अमित शाह ने कहा, ''जनता के दिल में सिर्फ और सिर्फ मोदी जी हैं. नया भारत पॉलिटिक्स ऑफ परफॉरमेंस पर वोट देता है. इस अपार समर्थन के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जनता को नमन करता हूं. बीजेपी की इस भव्य विजय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बहुत-बहुत बधाई.''
जनता के दिल में सिर्फ और सिर्फ मोदी जी हैं...
— Amit Shah (@AmitShah) December 3, 2023
आज के चुनाव परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि तुष्टीकरण और जाति में बाँटने की राजनीति के दिन समाप्त हो चुके हैं...नया भारत पॉलिटिक्स ऑफ परफॉरमेंस पर वोट देता है।
इस अपार समर्थन के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जनता को…
अमित शाह क्या बोले?
अमित शाह ने राजस्थान का जनता का अभिनंदन किया है. उन्होंने कहा, '' वीरभूमि राजस्थान की जनता का हृदय से आभार. पीएम मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी को जीत का आशीर्वाद देने के लिए राजस्थान की जनता का अभिनंदन करता हूं.''
उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश की यह प्रचंड जीत पीएम मोदी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार की कल्याणकारी नीतियों और सुशासन पर जनता की मुहर है. प्रचंड बहुमत का आशीर्वाद देकर बीजेपी को निरंतर सेवा का अवसर देने के लिए जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.
शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के जनजातीय, गरीब और किसान बहनों-भाइयों ने पीएम मोदी में अपना विश्वास जताकर भाजपा को प्रचंड बहुमत का आशीर्वाद दिया है. इस विशाल जीत के लिए छत्तीसगढ़ की जनता का आभार व्यक्त करता हूं.
तेलंगाना को लेकर क्या कहा?
अमित शाह ने कहा कि उत्साहवर्धक समर्थन के लिए तेलंगाना के लोगों का आभार. पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी तेलंगाना के विकास के लिए काम करती रहेगी. लोगों के सहयोग से हम निश्चित रूप से तेलंगाना को एक समृद्ध राज्य बनाएंगे.
ये भी पढ़ें- 'निराशाजनक रहा है, लेकिन...', चुनाव रिजल्ट पर खरगे की पहली प्रतिक्रिया, I.N.D.I.A. को लेकर दिया ये संदेश
Source: IOCL






















